तुर्किए पहुंचे राष्ट्रपति, भव्य स्वागत, बताया अपनी यात्रा का मक़सद
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि तेहरान का लक्ष्य, ईरान और तुर्की के बीच व्यापार संबंधों के स्तर को 30 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है।
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने बुधवार को मेहराबाद हवाई अड्डे पर तुर्किए के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह यात्रा तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के निमंत्रण पर हो रही है।
उनका कहना था कि वह ईरान और तुर्किए के बीच एक संयुक्त उच्च प्रतिनिधिमंडल बनाने, द्विपक्षीय संबंधों, विशेष रूप से आर्थिक और वाणिज्यिक मुद्दों के क्षेत्र में बातचीत के लिए अंकारा जा रहे हैं।
राष्ट्रपति रईसी ने तुर्किए को एक मुस्लिम और एक पड़ोसी देश और इस्लामी गणतंत्र ईरान का एक महत्वपूर्ण वाणिज्यिक और आर्थिक भागीदार बताया और कहा कि ईरान का लक्ष्य तुर्किए के साथ वाणिज्यिक और आर्थिक संबंधों के स्तर को 30 बिलियन डॉलर तक बढ़ाना है जिसे दोनों देशों की मौजूदा क्षमताओं से हासिल किया जा सकता है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी तुर्किए यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जो व्यापार और आर्थिक संबंधों को विकसित करने के लिए दोनों देशों की इच्छा को दर्शाता है।
राष्ट्रपति रईसी ने आशा व्यक्त की कि इस यात्रा से उनके बीच द्विपक्षीय और सहयोग विकसित होगा और तुर्किए राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान की पिछली ईरान यात्रा में जो चर्चा हुई थी उसकी पुष्टि इस यात्रा में की जाएगी।
राष्ट्रपति रईसी ने फ़िलिस्तीन मुद्दे का भी उल्लेख करते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण मुद्दा जो आज दुनिया के सभी मुसलमानों और जागरूक लोगों को चिंतित करता है वह फिलिस्तीन मुद्दा है और तेहरान और अंकारा फिलिस्तीनी जनता का समर्थन करते हैं और फ़िलिस्तीन के मज़लूम और शक्तिशाली लोगों के प्रतिरोध के बारे में समान नज़रिया रखते हैं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यक़ीन है कि जीत फिलिस्तीनियों की होगी और भविष्य में इस्राईल का विनाश होगा, और इस शासन की महत्वपूर्ण धमनियों को काटना ज़ायोनी के अपराधों को रोकने में प्रभावी हो सकता है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए