देश के विकास को दुनिया के सामने पेश किया जाएः राष्ट्रपति रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i132994-देश_के_विकास_को_दुनिया_के_सामने_पेश_किया_जाएः_राष्ट्रपति_रईसी
राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी का कहना है कि यह महत्वपूर्ण है कि देश में जो कई विकास हुए हैं और हो रहे हैं, उनका सही विवरण दिया जाए तथा यह यह बातें शत्रु में निराशा और मित्रों में आशा जगाने वाली हैं।
(last modified 2024-02-05T11:28:39+00:00 )
Feb ०५, २०२४ १६:५६ Asia/Kolkata
  • देश के विकास को दुनिया के सामने पेश किया जाएः राष्ट्रपति रईसी

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी का कहना है कि यह महत्वपूर्ण है कि देश में जो कई विकास हुए हैं और हो रहे हैं, उनका सही विवरण दिया जाए तथा यह यह बातें शत्रु में निराशा और मित्रों में आशा जगाने वाली हैं।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने सोमवार को राष्ट्रीय प्रगति के मार्ग पर नामक सम्मेलन में अपने भाषण में कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि हमने जो कई प्रगति की है और कर रहे हैं उसका सही विवरण दिया जाए।

उनका कहना था कि कि देश में जो कुछ हो रहा है या बन रहा है, उसका ब्योरा शत्रु में निराशा और मित्रों में आशा जगाने वाला होता है।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कि अगर हम नहीं बताएंगे, तो वे हमें सुनाएंगे, कहा कि क्रांति के दूसरे चरण का बयान देश की प्रगति की एक पूरी रिपोर्ट है जो इस्लामी क्रांति के तथ्यों के साथ देश की समस्याओं के समाधान भी प्रस्तुत करता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस्लामी क्रांति के दौरान, स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी और जनता ने 22 बहमन 1357 को पवित्र बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के लिए नारा लगाया, आज यह दुनिया के लोगों का नारा बन गया है और दुनिया के सामने इस स्थिति की सच्चाई स्पष्ट हो गई है।

राष्ट्रपति सैयद रईसी ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को पता होना चाहिए कि वे कहां थे, हम कहां हैं और इस्लामी समाज का लक्ष्य क्या है? ईरानी राष्ट्र का आंदोलन स्पष्ट है और गतिशील रूप से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दुश्मन इस बात का महत्व महसूस करता है कि ईरानी राष्ट्र का आंदोलन आगे बढ़ रहा है और हम प्रगति कर रहे हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें