Feb १०, २०२४ २०:३९ Asia/Kolkata
  • तेहरान और दमिश्क़ के संबन्ध स्ट्रैटेजिक हैंः ईरान

सीरिया में ईरान के राजदूत ने तेहरान और दमिश्क़ के संबन्धों को स्ट्रैटेजिक बताया है।

हुसैन अकबरी ने कहा कि सीरिया में अन्तर्राष्ट्रीय नियमों और क़ानूनों के आधार पर हैं।  उन्होंने कहा कि हम कभी पीछे नहीं हटेंगे।

सीरिया की राजधानी दमिश्क़ में ईरान की इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में ईरान के राजदूत ने इस सवाल के जवाब में  कि ईरान की ओर से सीरिया पर दबाव, आर्थिक हितों के कारण है कहा कि ईरान दुनिया के किसी भी हिस्से में आर्थिक हितों के कारण शहीद पेश नहीं करता।  उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इससे बहुत ऊंचा है। 

हुसैन अकबरी ने बताया कि ईरान की ही भांति सीरिया भी पिछले 50 वर्षों से प्रतिरोध का केन्द्र रहा है जिसके लिए उसने बहुत क़ुर्बानियां दी हैं।  उन्होंने कहा कि दमिश्क़ के अनुरोध पर ईरान एक महान लक्ष्य के लिए सीरिया में प्रविष्ट हुआ है।  उसने इस देश की जनता की सहायता के लिए अबतक कई बड़े क़दम उठाए हैं।  ईरान के राजदूत ने कहा कि दोनो देश इन मैत्रीपूर्ण संबन्धों को आगे भी बढ़ाते रहेंगे। 

सीरिया से ईरान के सैन्य सलाहकारों की वापसी पर आधारित  मीडिया में प्रसारित समाचार के बारे में ईरान के राजदूत हुसैन अकबरी ने कहा कि दमिश्क़ के साथ पूरे समन्वय के साथ तेहरान, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर ही सीरिया में मौजूद है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स