ईरान, सड़क किनारे बम रखने वाला आतंकवादी पुलिस कार्यवाही में ढेर
Feb २८, २०२४ १३:१८ Asia/Kolkata
ईरान के दक्षिण-पूर्व में सीस्तान व बलूचिस्तान प्रांत के अटार्नी जनरल ने प्रांत में आतंकवादी कार्यवाही अंजाम देने का इरादा रखने वाले एक आतंकवादी के ढेर होने की सूचना दी है।
ईरान के दक्षिण-पूर्व में सीस्तान व बलूचिस्तान प्रांत के अटार्नी जनरल मेहदी शम्साबादी ने आज बुधवार को बताया कि बमपूर शहर में मोहमदान चौकी के पास सड़क किनारे बम रखने का प्रयास करने वाले एक आतंकवादी गुर्गे को मार गिराया गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दो आतंकवादी पुलिस के गश्ती वाहन को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन समय पर सुरक्षा बलों की कार्यवाही से एक आतंकवादी मारा गया और उसका साथी फ़रार होने में कामयाब हो गया।
शम्साबादी का कहना है कि फ़रार आतंकवादी की गिरफ़्तारी के लिए न्यायिक आदेश जारी किया गया है और पुलिस उसे तलाश कर रही है। msm