ज़ायोनियों का आर्थिक बहिष्कार किया जाना चाहिएः रईसी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i133920
ईरान के राष्ट्रपति कहते हैं कि अवैध ज़ायोनी शासन को यदि आर्थिक चोट पहुंचाई जाए तो वह अपने बहुत से अपराधों को रोक सकता है।
(last modified 2024-03-03T14:08:08+00:00 )
Mar ०३, २०२४ १९:३८ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनियों का आर्थिक बहिष्कार किया जाना चाहिएः रईसी

ईरान के राष्ट्रपति कहते हैं कि अवैध ज़ायोनी शासन को यदि आर्थिक चोट पहुंचाई जाए तो वह अपने बहुत से अपराधों को रोक सकता है।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा है कि ज़ायोनियों के अत्याचारों को रूकवाने का व्यवहारिक मार्ग, इस अवैध शासन के साथ आर्थिक संबन्धों का विच्छेद करना है। इराक़ के राष्ट्रपति अब्दुल्लतीफ़ रशीद के साथ मुलाक़ात में ईरान के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी अपराधों को रुकवाने का यह मार्ग बताया। 

अल्जीरिया में ग़ैस का निर्यात करने वाले देशों के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों के साथ भेंटवार्ता में सैयद इब्राहीम रईसी ने यह बात इराक़ के राष्ट्रपति से कही।  इस मुलाक़ात में उन्होंने फ़िलिस्तीन के संदर्भ में कुछ इस्लामी और अरब देशों द्वारा अपना दायित्व न निभाए जाने की आलोचना की।  उन्होंने कहा कि ज़ायोनियों के अपराधों को रुकवाने का व्यवहारिक मार्ग, उसके साथ सारे ही आर्थिक संबन्धों को तोड़ना है। 

अपने संबोधन के दूसरे भाग में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, हमेशा ही एक मज़बूत इराक़ का पक्षधर है।  उनका कहना था कि हम इराक़ की सुरक्षा को अपनी सुरक्षा समझते हैं।  इसको हासिल करने के लिए दोनो राष्ट्रों के युवाओं ने अपना ख़ून दिया है।  ईरान के राष्ट्रपति के अनुसार इराक़ के साथ ईरान के संबन्ध इतने अधिक मज़बूत हो जाएं जिससे अवैध ज़ायोनी शासन निराश हो जाए।