Mar १८, २०२४ २०:४४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल हमेशा के लिए हार चुका हैः कनआनी

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन, अब हमेशा के लिए परास्त हो चुका है।

नासिर कनआनी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि अवैध ज़ायोनी शासन न केवल यह कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में हार गया बल्कि वह अपना भविष्य भी गंवा चुका है। 

उन्होंने एक सेवा निवृत्त ज़ायोनी सैनिक इस्हाक़ ब्रीक के कथन को उद्धरित करते हुए यह बात कही है।  इस इस्राईली सैनिक ने कहा था कि ज़ायोनी शासन, हमास से युद्ध हार गया है और विश्व में अपने घटकों को भी खो चुका है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कनआनी कहते हैं कि अवैध ज़ायोनी शासन और उसके समर्थकों को भलिभांति पता है कि उनका मुक़ाबला न केवल हमास से है बल्कि उनके मुक़ाबले में फ़िलिस्तीन नामका एक एतिहासिक राष्ट्र खड़ा है। 

निश्चित रूप में कल, फ़िलिस्तीनियों का ही होगा और इस्राईल के लिए हमेशा की बदनामी होगी।  उन्होंने कहा कि विश्व के आम जनमत में ज़ायोनी शासन का कोई महत्व नहीं रह पाएगा। 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कहते हैं कि इस अवैध ज़ायोनी शासन ने पिछले 5 महीनों के दौरान ग़ज़्ज़ा में 31000 से अधिक इंसानों की जानें ली हैं जिनमें से 22 हज़ार फ़िलिस्तीनी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 

वे कहते हैं कि हर फ़िलिस्तीनी के शहीद होने से फ़िलिस्तीन का मुद्दा पुनर्जीवित हुआ है।  विश्व के आम जनमत में इसको पहले से अधिक महत्व मिल रहा है। 

उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी शासन के एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर जनरल इसहाक़ ब्रीक ने मआरयु नामक समाचारपत्र में अपने लेख में लिखा था कि जनता से लंबे समय तक झूठ नहीं बोला जा सकता।  हमास के साथ युद्ध में हार चुके हैं।  हमास से हम अपने बंधक भी नहीं छुटा पाए हैं।  दुनिया में हम अपने घटकों से भी अलग हो चुके हैं।  

टैग्स