Mar १९, २०२४ १५:३७ Asia/Kolkata
  • एक यादगार सफ़र का अंत, रेडिया तेहरान की हिंदी सेवा का प्रसारण 19 मार्च 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा

रेडियो तेहरान की हिंदी सेवा का आज आख़िरी लाइव प्रसारण पेश किया जा रहा है। 19 मार्च 2024 को हमारा आख़िरी सीधा प्रसारण तेहरान के समय के अनुसार शाम 5 बजकर 53 मिनट पर शुरू होकर 6 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हो जाएगा और इसी आख़िरी प्रसारण के साथ ही हमारा लाइव टेलीकास्ट बंद हो जाएगा। भारत के समय के अनुसार रेडियो तेहरान की हिंदी सेवा का आख़िरी लाइव प्रसारण शाम 7 बजकर 53 मिनट पर शुरू होकर 8 बजकर 50 मिनट पर ख़त्म हो जाएगा।

इसके बाद अगले दो सप्ताह तक हमारी फ़्रिक्वेंसी पर रिकार्डेड प्रोग्राम हिंदी भाषा में प्रसारित होंगे मगर उसके बाद हमारी फ़्रिक्वेंसी पर हिंदी भाषा का प्रसारण बंद हो जाएगा।

25 अप्रैल 1998 को शुरू होने वाले इस प्रसारण का सफ़र लगभग 25 साल 10 महीना 24 दिन जारी रहा। इस दौरान भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश सहित दुनिया के अनेक देशों से हिंदी भाषी श्रोता बहुत बड़ी संख्या में हमसे जुड़े और यह रिश्ता बड़ी मधुर फ़िज़ा तैयार करने में सफल हुआ।

श्रोताओं ने हमारी सामग्रियों पर अपनी राय दी, अपनी आलोचनाएं पेश कीं, मूल्यवान सुझाव दिए। कार्यक्रमों के अलावा बहुतों ने अपने जीवन की मधुर व कटु घटनाएं हमारे साथ साझा कीं जिससे रेडियो तेहरान के ध्रुव पर एक परिवार तैयार हो गया। ऐसा परिवार जिसकी सरहदें देशों की सीमाओं तक सीमित नहीं थीं बल्कि इससे कहीं अधिक विस्तृत थीं और हैं।

रेडियो तेहरान से जुड़े सभी लोगों के लिए यह समय काफ़ी भावुकता का समय है कि आवाज़ के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ा यह विशाल कुनबा मौजूद तो है लेकिन इसको एक दूसरे से जोड़ने वाली डोर यानी रेडियो तेहरान की आवाज़ अब नहीं रहेगी। मगर साथ ही यह आशाजनक निर्णय भी लिया गया है कि हमारी मीडिया संबंधी गतिविधियां अब वेबसाइट parstoday.ir/hi पर और भी व्यापक रूप से आगे बढ़ेंगी जबकि सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म्ज़ फ़ेसबुक, व्हाट्स एप, एक्स, यूट्यूब और टेलीग्राम पर हम अधिक मज़बूती के साथ अपने श्रोताओं की सेवा करने की कोशिश करेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स