Apr २०, २०२४ १८:२६ Asia/Kolkata
  • ईरान की सेना के एक जवान का फोटो जिसकी गर्दन पर एक टैटू बना हुआ है जिसपर ईरानी झंडे के साथ Home शब्द लिखा है
    ईरान की सेना के एक जवान का फोटो जिसकी गर्दन पर एक टैटू बना हुआ है जिसपर ईरानी झंडे के साथ Home शब्द लिखा है

ईरान की सशस्त्र सेना की कुछ आकर्षक तस्वीरें

पार्सटुडे-इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना, देश की सशस्त्र सेना का मूल आधार है।  सेना का मुख्य उद्देश्य, देश की स्वतंत्रता और उसकी संप्रभुता की सुरक्षा करना है।

ईरान की वर्तमान सशस्त्र सेना, 4 प्रमुख अंगों से मिलकर बनी है।  थलसेना, जलसेना, वायुसेना और एयर डिफेंस सिस्टम।  ईरान की सेना में आईआरजीसी बल और पुलिस कमांड भी शामिल हैं।

यहां पर हम देश के संविधान के आधार पर ईरान की सशस्त्र सेना के कर्तव्यों को सचित्र पेश करने जा रहे हैं।

ईरान के संविधान के अनुच्छेद 143 के आधार पर
देश की सेना पर ईरान के स्वावलंबन और उसकी संप्रभुता की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी आती है
ईरान के संविधान के अनुच्छेद 144 के आधार पर
सेना को इस्लामिक, अकादमिक और लोकप्रिय होना चाहिए
ईरान के संविधान के अनुच्छेद 145 के आधार पर किसी भी विदेशी व्यक्ति को देश की सशस्त्र सेना का हिस्सा नहीं बनाया जा सकता
ईरान के संविधान के अनुच्छेद 146 के अनुसार
देश के भीतर किसी भी विदेशी सैन्य अड्डे की स्थापना नहीं हो सकती चाहे वह शांतिपूर्ण लक्ष्यों  के लिए ही क्यों न हो
ईरान के संविधान के अनुच्छेद 147 के अनुसार
सरकार को चाहिए कि शांति के समय में इस्लामी मानकों का पूरा ध्यान रखते हुए वह सेना तथा तकनीकी उपकरणों का उपयोग राहत, प्रशिक्षण, उत्पादन तथा निर्माण कार्यों में करे
ईरान के संविधान के अनुच्छेद 151 के आधार पर
सरकार की ज़िम्मेदारी है कि वह देश के सभी लोगों के लिए इस्लामी मानदंडों को दृष्टिगत रखते हुए सैन्य प्रशिक्षण के लिए संभावनाएं उपलब्ध करवाए
ईरान की नौसेना को विश्व की एक सशक्त सेना के रूप में देखा जाता है
ईरान की सेना ने सद्दाम की आक्रमणकारी सेना के साथ युद्ध के दौरान बहुत सी उपलब्धियां अर्जित कीं
ईरान की सेना देशी है और ईरानी समाज से ही अस्तित्व में आई है
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना को ईरानी समाज के इस्लामवाद, देशप्रेम और लोकतंत्र के प्रतीक के रूप में देखा जाता है
सैन्य परेड के सैन्य कमांडरों के साथ इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति
ईरान की सेना युद्ध की नैतिकता पर बहुत बल देती है
इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना आत्मनिर्भर रही है जो अब नॉलिज बेस्ड तकनीक पर पूंजीनिवेश कर रही है

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स