मलेशिया के कृषि उद्योग को ईरान के नैनो उत्पाद की मदद
(last modified Tue, 11 Jun 2024 16:31:14 GMT )
Jun ११, २०२४ २२:०१ Asia/Kolkata
  • मलेशिया के कृषि उद्योग को ईरान के नैनो उत्पाद की मदद

मलेशिया के कृषि मंत्रालय के अधिकारी नैनो के क्षेत्र में ईरान की प्रगति को देखकर आश्चर्य चकित हो गये और उन्होंने इन उत्पादों की ख़रीदारी को अपनी कार्यसूची में क़रार दिया।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया के कृषि मंत्रालय के अधिकारियों और ईरान में नैनो और माइक्रो तकनीक में विस्तार से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक तेहरान में हुई जिसमें कृषि के क्षेत्र में ईरान की नैनो प्रगति मलेशियाई गुट व अधिकारियों को दिखाई गयी।

नैनो ट्यूब पॉड तकनीक उन विषयों में थी जो मलेशियाई पक्ष को बहुत पसंद आयी और इसका प्रयोग ग्रीन हाउस खेती और पानी को रिफाइन करने आदि में किया जाता है।

 

इसी प्रकार नैनो पैकिंग के क्षेत्र में ईरान की उपलब्धि भी मलेशियाई पक्ष के आकर्षण का कारण बनी।

ज्ञात रहे कि नैनो पैकिंग के ज़रिये खाद्य पदार्थों विशेषकर प्रोटिन उत्पादों को अधिक समय तक सुरक्षित रखा और ख़राब होने से बचाया जा सकता है।

 

यह ईरानी पैकिंग पूरी तरह व्यापारिक हो गयी है और पिछले वर्षों के दौरान खाद्य पदार्थों और सब्ज़ियों को इसी तरह पैकिंग करके बाज़ारों में पेश किया जाता रहा है।

मलेशियाई अधिकारियों व ज़िम्मेदारों के इस गुट को जो चीज़ पसंद आयी उनमें से एक ईरान की नैनो खाद है।

 

उल्लेखनीय है कि अमेरिका, जापान, ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया के बाद पूरी दुनिया में नैनो तकनीक के क्षेत्र में ईरान का पांचवां स्थान है।

इसी प्रकार नैनो तकनीक के प्रयोग के क्षेत्र में किये जाने वाले अध्ययन व शोध के क्षेत्र में ईरान दुनिया के बेहतरीन 10 देशों से एक है और तकनीक की विविधता और व्यापारिक उत्पाद इस प्रगति का एक कारण है। MM

 

कीवर्ड्सः नैनो क्या है? प्रतिबंध, ईरान में ज्ञान-विज्ञान की स्थिति, क्या प्रतिबंधों का ईरान पर असर रहा है?

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।