Jun १५, २०२४ १९:५३ Asia/Kolkata
  • ईरानी नाविकों/महिलाओं ने रंगारंग 6 एशियाई पदक जीता, दो गोल्ड मैडल महिलाओं की झोली में
    ईरानी नाविकों/महिलाओं ने रंगारंग 6 एशियाई पदक जीता, दो गोल्ड मैडल महिलाओं की झोली में

पार्सटुडे- थाईलैंड में अंडर-23 क्लेम वॉटर एशियाई चैंपियनशिप की रोइंग प्रतियोगिताओं में ईरानी नाविकों ने ज़बरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कई रंगारंग मैडल जीते जबकि महिलाओं की झोली में दो स्वर्ण पदक आए।

अंडर-23 और क्लेम वॉटर युवा चैम्पियनशिप का मुक़ाबला, 14 से 16 जून तक थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित हो रही है। पार्स टुडे के अनुसार, ईरानी टीम कैनोइंग और कयाकिंग खेलों में महिला और पुरुष वर्ग में 18 एथलीटों और 4 कोचों के साथ इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही है।

ईरान की इलनाज़ शफ़ीईयान ने अंडर-23 महिला एकल 1000 मीटर कयाक फ़ाइनल मुक़ाबले में उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड, क़ज़ाक़िस्तान, वियतनाम और सिंगापुर के प्रतियोगियों के साथ मुक़ाबला किया और आख़िर में उन्होंने 4:09.940 मिनट का समय लेते हुए पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मैडल हासिल किया।

एक अन्य ईरानी एथलीट, अर्शीन रेज़ा नेजाद ने भी युवा महिलाओं के वर्ग में 1000 मीटर एकल कयाक फाइनल में उज़्बेकिस्तान, कोरिया, क़ज़ाकिस्तान, वियतनाम और सिंगापुर की खिलाड़ियों के साथ मुक़ाबला किया और अंत में वह 4:16.635 मिनट के समय के साथ पहले स्थान पर रहीं और स्वर्ण पदक हासिल किया।

उधर ईरान के मुहम्मद अब्बासी और शायान हुसैनी ने अंडर-23 पुरुष वर्ग में डबल 1000 मीटर रिले दौड़ में उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड, क़ज़ाक़िस्तान, वियतनाम और भारत के खिलाड़ियों के साथ मुक़ाबला किया और आख़िर में 41.690 मिनट के साथ दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें सिलवर मैडल पर ही राज़ी होना पड़ा।

शायान हुसेनी ने उज़्बेकिस्तान, थाईलैंड, क़ज़ाकिस्तान, म्यांमार और वियतनाम के प्रतिद्वंद्वियों के साथ अंडर-23 पुरुष वर्ग की 1000 मीटर रिले दौड़ में भी भाग लिया और अंत में 4:04.396 मिनट लेकर वह तीसरी पोज़ीशन पर रहे औरर कांस्य पदक पर ही उन्हें संतुष्ट होना पड़ा।

ईरान के अबुलफ़ज़्ल जन्नती और "अमीर रज़ा औलादियान ने उज़्बेकिस्तान, भारत, क़ज़ाकिस्तान, क़िरक़िज़िस्तान और चीन ताइपे के खिलाड़ियों के साथ युवा वर्ग में 1000 मीटर डबल कयाक फाइनल में मुक़ाबला किया और 3:31.255 मिनट का वक़्त लेते हुए तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक हासिल करने में कामयाब हुए।

पुरुषों के युवा वर्ग के 1000 मीटर एकल कयाक फ़ाइनल मुक़ाबलों में मेहराब आसाइश ख़ुर्शीद" ने चीन ताइपे, उज़्बेकिस्तान, क़ज़ाकिस्तान, कोरिया और सिंगापुर के खिलाड़ियों से टक्कर ली और अंत में 3:46.302 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य पदक पर ही उन्हें संतुष्ट होना पड़ा।

 कीवर्ड्स: ईरान में महिला खेल, ईरान में खेल, ईरानी चैंपियन, ईरान में नौकायन। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स