ईरानी लेबर ने बॉल घुमाकर गिनीज़ रिकॉर्ड बनाया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i135602
पार्सटुडे- ईरानी खिलाड़ी अली बेहबूदफ़र ने बॉस्केट बॉल को घुमाकर गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
(last modified 2024-07-07T11:46:11+00:00 )
Jul ०७, २०२४ १७:१० Asia/Kolkata
  • ईरानी लेबर ने बॉल घुमाकर गिनीज़ रिकॉर्ड बनाया

पार्सटुडे- ईरानी खिलाड़ी अली बेहबूदफ़र ने बॉस्केट बॉल को घुमाकर गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Guinness World Records book वह किताब है जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड बनाने वालों का नाम दर्ज किया जाता है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के "फ़ूलादे मुबारका सिपाहान" कारखाने के लेबर और खिलाड़ी अली बेहबूद फ़र ने संयुक्त अरब इमारात में अभी बॉस्केट बॉल को घुमाकर विश्व रिकार्ड बुक गिनीज़ में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

 

बेहबूदफ़र ने एक मिनट 47 सेंकेंड तक बॉस्केट बॉल को घुमाकर विश्व रिकार्ड बुक गिनीज़ में अपना नाम पंजीकृत करवा लिया है।

 

गिनीज़ की अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक, वह किताब है जो हर साल नई जानकारियों के साथ कॉपी राइट के साथ छपती व प्रकाशित होती और सबसे अधिक बिकती है। MM

 

कीवर्ड्सः ईरानी खिलाड़ियों की कामयाबियां, गिनीज़ क्या है? बॉस्केट बॉल को घुमाना, अली बेहबूदीफ़र

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।