ईरान से रूस के लिए बैलिस्टिक मिसाइलें भेजने का अमेरिकी दावा झूठा है: ईरान
पार्सटुडे- संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत और प्रतिनिधि ने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें भेजने की कथित रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा है कि यूक्रेन में संघर्ष के संबंध में इस्लामी गणतंत्र ईरान की नज़रिए में कोई बदलाव नहीं आया है।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के प्रतिनिधि ने रूस को बैलिस्टिक मिसाइलें भेजने की कथित रिपोर्टों के बारे में सवालों के जवाब दिए।
पार्सटुडे के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि ने एक बयान में एलान किया कि: ईरान, यूक्रेन युद्ध में शामिल पक्षों को सैन्य सहायता भेजने को जो इंसानी और बुनियादी ढांचे के नुकसान का कारण बनता है और साथ ही युद्धविराम वार्ता से खुद को दूर भी रखता है, अमानवीय क़दम मानता है।
इस एलान के अनुसार, ईरान न केवल ऐसी कार्रवाई नहीं करता बल्कि अन्य देशों को भी संघर्ष में शामिल पक्षों को हथियार भेजने से रोकने के लिए आमंत्रित करता है।
इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि अमीर सईद एरवानी ने यूक्रेन युद्ध में तेहरान की भूमिका के संबंध में अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस के निराधार और गुमराह करने वाले आरोपों को खारिज कर दिया था।
उन्होंने कहा था: अमेरिका और उसके सहयोगी, इस निर्विवाद हक़ीक़त को छिपा नहीं सकते हैं कि पश्चिम विशेषकर अमरीका की ओर से आधुनिक और विकसित हथियार भेजने से, यूक्रेन में युद्ध लंबा हो गया है और नागरिकों और इंसानी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
श्री एरवानी ने कहा: ईरान की ओर से रूस को हथियार बेचने, निर्यात करने या स्थानांतरित करने पर आधारित कोई भी दावा, तेहरान के अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का उल्लंघन है और पूरी तरह से निराधार है और ईरान स्पष्ट रूप से इनको खारिज करता है।
ईरान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया है।
कीवर्ड्ज़: यूक्रेन-रूस युद्ध, यूक्रेन-रूस युद्ध में ईरान की भूमिका, ईरान-रूस सहयोग, ईरान की रक्षा शक्ति (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए