ईरान, सेना का शक्ति प्रदर्शन, वायु सेना की बैलिस्टिक मिसाइलों पर एक नजर + तस्वीरें
(last modified Tue, 24 Sep 2024 09:37:12 GMT )
Sep २४, २०२४ १५:०७ Asia/Kolkata
  • ईरान, सेना का शक्ति प्रदर्शन, वायु सेना की बैलिस्टिक मिसाइलों पर एक नजर + तस्वीरें
    ईरान, सेना का शक्ति प्रदर्शन, वायु सेना की बैलिस्टिक मिसाइलों पर एक नजर + तस्वीरें

पार्सटुडे - ईरान के सशस्त्र बलों की परेड के दौरान और पवित्र प्रतिरक्षा सप्ताह की शुरुआत के साथ ही, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स आईआरजीसी की वायु सेना की बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया गया।

ईरानी सशस्त्र बलों के परेड समारोह के दौरान इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स आईआरजीसी की वायु सेना के बैलिस्टिक मिसाइलों की प्रदर्शनी के दौरान, इस्लामी गणतंत्र ईरान की रक्षा और सैन्य शक्ति के एक हिस्से को दिखाया गया।

पार्सटुडे के अनुसार, फ़त्ताह, ख़ैबरशिकन, हाज क़ासिम, क़द्र,एमाद, ख़ुर्रमशहर, सिज्जील और जिहाद मिसाइलें, वे बैलिस्टिक मिसाइलें थीं जिन्हें ईरान के सशस्त्र बलों की परेड के दौरान दिखाया गया।

1- फ़त्ताह मिसाइल: फ़त्ताह मिसाइल की रफ़्तार 13 मैक है, इस मिसाइल की रेंज 1400 किमी है, जिससे यह लक्ष्य पर सटीक हमला करती है।

फ़त्ताह मिसाइल

 

2- ख़ैबर शिकन मिसाइल: इस मिसाइल में ठोस ईंधन होता है और लैंडिंग के चरण में या हमला करने की स्थिति यह मिसाइल डिफ़ेंस सिस्टम को चकमा देने की ताक़त रखती है।3-हाज क़ासिम मिसाइल: सात टन वजनी इस मिसाइल की मारक क्षमता 1500 से 1800 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी।

ख़ैबर शिकन मिसाइल

 

4- क़द्र मिसाइल: यह मिसाइल दुनिया की सबसे तेज़ मिसाइलों में से एक है और लगभग 6 मैक की  रफ़्तार तक पहुंच सकती है।

क़द्र मिसाइल

 

5- एमाद मिसाइल: यह एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जो हमले के वक़्त तक गाइडेड और नियंत्रित करने की क्षमता रखती है।

एमाद मिसाइल

 

6- ख़ुर्रमशहर मिसाइल: यह 2000 किमी की रेंज और 1500 किलोग्राम के वारहेड वाली एक तरल ईंधन से चलने वाली मिसाइल है, जिसमें रणनीतिक विशेषताओं के अलावा सामरिक विशेषताएं भी पायी जाती हैं।

ख़ुर्रमशहर मिसाइल

 

7- सिज्जील मिसाइल: सतह से सतह पर मार करने वाली दो चरणों वाली इस मिसाइल में 2 ठोस ईंधन के इंजन होते हैं जो 2000 से 2500 किमी की रेंज है।

सिज्जील मिसाइल

 

8- जिहाद मिसाइल: यह मिसाइल आईआरजीसी की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों की श्रेणी में है।

जिहाद मिसाइल

 

कीवर्ड्ज़: ईरान की मिसाइल शक्ति, ईरान की रक्षा और सैन्य शक्ति, पवित्र प्रतिरक्षा सप्ताह, पवित्र प्रतिरक्षा काल (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स