एस्टोनिया के अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में ईरानी फ़िल्म "डिफेंसलेस माउंटेन" की स्क्रीनिंग
(last modified Sat, 28 Sep 2024 08:11:44 GMT )
Sep २८, २०२४ १३:४१ Asia/Kolkata
  • एस्टोनिया के अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में ईरानी फ़िल्म \
    एस्टोनिया के अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में ईरानी फ़िल्म \"डिफेंसलेस माउंटेन\" की स्क्रीनिंग

पार्सटुडे- ईरानी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "डिफेंसलेस माउंटेन" को एस्टोनियाई अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।

मात्सालो इंटरनेशनल नेचर फ़िल्म फ़ेस्टिवल (एमएएफएफ) एस्टोनिया में आयोजित एक वार्षिक प्रकृति फ़िल्म कार्यक्रम है।

इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में, जो इसका 22वां संस्करण है, वन्य जीवन, पर्यावरण संरक्षण, प्रकृति-उन्मुख जीवन शैली और मूल लोगों की प्रकृति से संबंधित परंपराओं का सम्मान करने के बारे में सभी प्रकार की नई अंतर्राष्ट्रीय डाक्युमेंट्रीज़ प्रदर्शित की जाएंगी।

पार्सटुडे के अनुसार, दुनिया भर के अन्य महत्वपूर्ण पर्यावरण और वन्यजीव कार्यों के साथ-साथ "मुस्तफ़ा गंदुम्कार" द्वारा निर्देशित और निर्मित ईरानी डाक्युमेंट्री फ़िल्म "डिफेंसलेस माउंटेन" 26 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक इस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म डिफेंसलेस माउंटेन में ईरान के "गरीन" पर्वत के लोगों के जीवन का एक काव्यात्मक पर्यावरणीय चित्रण पेश किया गया है।

 

कीवर्ड्ज़: ईरानी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म "डिफेंसलेस माउंटेन", मात्सलो इंटरनेशनल नेचर फिल्म फेस्टिवल, ईरानी सिनेमा, ईरानी डाक्युमेंट्री (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स