विश्व बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में 153 रंग बिरंगे पदकों के साथ ईरान चैम्पियन
Sep २८, २०२४ १६:४५ Asia/Kolkata
पार्सटुडे - ईरान की राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग टीम 153 रंग बिरंगे पदक जीतकर 78वीं विश्व पुरुष चैम्पियनशिप की विजेता बन गयी है।
युवा, वयस्क और वरिष्ठ आयु वर्ग में 78वीं विश्व पुरुष बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप पहली बार 23 से 27 सितम्बर को ईरान की मेजबानी में कीश द्वीप में आयोजित की गई थी।
पार्सटुडे के अनुसार, ईरान की राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस टीम युवा, वयस्क और अनुभवी तीनों आयु वर्गों में इन प्रतियोगिताओं में 51 स्वर्ण, 52 रजत और 50 कांस्य पदक यानी कुल मिलाकर 153 पदक जीतने में सफल रही।
कीवर्ड्ज़: विश्व बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं, ईरान की चैम्पियनशिप, ईरान की खेलों में कामयाबी (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए