ईरान, दुनिया में सिरेमिक कला या टाइल्स आर्ट का केंद्र है
(last modified Wed, 29 Jan 2025 09:38:46 GMT )
Jan २९, २०२५ १५:०८ Asia/Kolkata
  • ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन की उपमंत्री नादिरा रेज़ाई
    ईरान के संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन की उपमंत्री नादिरा रेज़ाई

पार्सटुडे- संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्रालय के आर्ट मामलों की उप मंत्री ने ईरान की दो वर्षीय सिरेमिक कला कार्यक्रम के समापन समारोह में एक संदेश में कहा: ईरान प्राचीन काल से लेकर आज तक दुनिया में सिरेमिक कला का ध्रुव रहा है।

सिरेमिक कला के 12वें राष्ट्रीय द्विवार्षिक के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर, ईरान के कला मामलों की उपमंत्री नादिरा रेज़ाई ने एक संदेश में कहा कि चीनी मिट्टी की चीज़ें और मिट्टी के बर्तन जहां एक ओर दैनिक जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरण हैं वहीं दूसरी ओर ईरानी जनता की अभिव्यक्ति, ईरान में यह चलन कभी नहीं रुका और हमेशा अपडेट होता रहा है और यह चलन हमेशा आगे बढ़ता रहा है।

पार्सटुडे के अनुसार, रेज़ाई ने बताया कि दुनिया में ईरानी सिरेमिक की स्थिति में सुधार हुआ है और उन्होंने कहा कि आज ईरानी सिरेमिक कलाकार दुनिया में सिरेमिक कला के मुख्य ध्रुवों में हैं।

ईरान के कलात्मक मामलों की उपमंत्री के संदेश में आया है कि सिरेमिक द्विवार्षिक ने पिछले कुछ समय में सिरेमिक कला की प्रगति में एक महत्वपूर्ण प्रवाह बनाया है और एक असीमित चीनी मिट्टी की चीज़ें के क्षेत्र में आंदोलन और कलात्मक सीमाओं के विस्तार से कला की इस शाखा में एक समकालीन रूप सामने आया है।

ईरानी सिरेमिक का 12वां राष्ट्रीय द्विवार्षिक कार्यक्रम शुक्रवार 3 जनवरी, 2025) तेहरान में शुरू हुआ। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: ईरान, टाइल्स, सेरेमिक, चीनी मिट्टी के बर्तन

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।