पाकिस्तान एमडब्ल्युएम के केंद्रीय सचिव: ईरान की इस्लामी क्रांति इमाम महदी की वादा की गई विश्व क्रांति की नींव है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i137324-पाकिस्तान_एमडब्ल्युएम_के_केंद्रीय_सचिव_ईरान_की_इस्लामी_क्रांति_इमाम_महदी_की_वादा_की_गई_विश्व_क्रांति_की_नींव_है
पार्सटुडे - धार्मिक मुद्दों के विशेषज्ञ हुज्जतुल इस्लाम "मोहम्मद सादिक़ कफ़ील" का कहना है: आज, पश्चिम और अमेरिका की चिंता महदवीयत की संस्कृति को खत्म करना है।
(last modified 2025-02-12T12:52:22+00:00 )
Feb १०, २०२५ १८:१० Asia/Kolkata
  • ईरान में इस्लामी क्रांति की सफलता
    ईरान में इस्लामी क्रांति की सफलता

पार्सटुडे - धार्मिक मुद्दों के विशेषज्ञ हुज्जतुल इस्लाम "मोहम्मद सादिक़ कफ़ील" का कहना है: आज, पश्चिम और अमेरिका की चिंता महदवीयत की संस्कृति को खत्म करना है।

धार्मिक शिक्षा केन्द्र के उस्ताद और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, हुज्जतुल इस्लाम "मोहम्मद सादिक कफ़ील" ने कहा: यह हमारा कर्तव्य है कि हम क्रांति पर गहरी और सटीक नज़र डालें और इमाम महदी (अ) को दुनिया के सामने लाने की कोशिश करें, उन्हें दुनिया में पहचनवाएं और कहें कि इमाम महदी, न्याय की गुहार करने वालों और मज़लूमों को बचाने के लिए प्रकट होंगे।

पार्सटुडे के अनुसार, हुज्जतुल इस्लाम "मोहम्मद सादिक कफील" ने कहा कि इमाम महदी के प्रकट होने की बुनियाद रखी जानी चाहिए। उनका कहना था कि: इमाम खुमैनी (रह) ने फ़रमाया था: इस्लामी देशों को जागना होगा और अपना अधिकार लेना होगा।

इमाम ख़ुमैनी ने उस समय इस्लामी जागृति और जागरूकता की भविष्यवाणी की थी और इसके लिए आधार तैयार किया था जब तक कि वर्षों बाद मुस्लिम दुनिया में इस दिशा में आंदोलन नहीं हुए, इमाम महदी के प्रकट होने के लिए जब तक नींव नहीं बनेगी तब तक इसका एहसास नहीं होगा।

 

ईरान की इस्लामी क्रांति इमाम महदी की विश्व क्रांति की नींव है

 

पाकिस्तान की एमडब्लयुएम के केंद्रीय सचिव हुज्जतुल-इस्लाम मक़सूद अली डोमकी ने कहा: इमाम खुमैनी (रह) ने क़ुरआन और सुन्नत के आधार पर और काफिरों और दुनिया के ज़ालिमों के मानव विरोधी इरादों को उजागर करके महा इस्लामी क्रांति की बुनियाद रखी। यह क्रांति इमाम महदी (अ.स.) की वैश्विक इस्लामी क्रांति की नींव रखेगी।

उन्होंने यह भी कहा: अमेरिका और उसके अयोग्य और नालाएक़ राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, ग़ज़ा और फिलिस्तीन पर क़ब्ज़ा करने का सपना देख रहे हैं लेकिन फिलिस्तीन और इस्लामी उम्मा के गौरवान्वित मुसलमान ग़ज़ा के हर हिस्से की रक्षा करेंगे।

पाकिस्तान के सीनियर राजनेता और विद्वान ने कहा: अमेरिका और इज़राइल को एक बार फिर अपमानजनक हार का सामना करना पड़ेगा।

दुनिया के क्रांतिकारी मुसलमान जिनमें शिया और सुन्नी मुसलमान दोनों ही शामिल हैं, वलीए फ़क़ीह के नेतृत्व में बैतुल मुक़द्दस की आजादी के आंदोलन में आगे बढ़ रहे हैं।

 

महदवीयत वर्तमान समय में हक़ और बातिल का मुख्य केन्द्र है

 

इस्लामी गणतंत्र ईरान के कमांडर-इन-चीफ और सुप्रीम लीडर के राजनीतिक वैचारिक कार्यालय के प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम अली सईदी का कहना था: महदवीयत और इस्लामी सरकार वर्तमान समय में हक़ और बातिल के बीच टकराव का मुख्य केन्द्र हैं।

उन्होंने हज़रत महदी (अ.स.) के प्रकट होने के लिए जमीन तैयार करने के इरादे, महदवीयत से टकराने की इच्छाशक्ति को हक़ व बातिल के बीच संघर्ष से टकराव को इतिहास का तीसरा चरण क़रा बताया और कहा: अल्लाह इमाम महदी के प्रकट होने की ज़मीन तैयार करने का इरादा रखता है जबकि अमेरिका और इज़राइल इसका मुक़ाबला करने की तैयारी कर रहे हैं। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: ईरान, इस्लामी क्रांति,स्वाधीनता, आज़ादी

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।