ईरान सभी क्षेत्रों में सऊदी अरब के साथ सहयोग के लिए तैयार है, सुप्रीम लीडर + तस्वीरें
ईरान के सुप्रीम लीडर ने कहा है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंध दोनों देशों के हित में हैं और दोनों ही देश एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं।
सुप्रीम लीडर की ऑफ़िशियल न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक़, गुरुवार को सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई ने सऊदी रक्षा मंत्री प्रिंस ख़ालिद बिन सलमान के साथ मुलाक़ात में कहा कि दोनों देशों के बीच मज़बूत रिश्तों के विरोधी भी हैं, इसलिए दुश्मनों की चालों के प्रति सचेत रहना होगा और इस्लामी गणतंत्र इसमें सहयोग के लिए तैयार है।
उन्होंने ईरान की प्रगति का ज़िक्र करते हुए कहाः इस्लामी गणतंत्र इन क्षेत्रों में सऊदी अरब की मदद के लिए तैयार है।
इस्लामी क्रांति के नेता का कहना था कि दूसरों पर भरोसा करने से बेहतर है कि क्षेत्र में सभी एक दूसरे के साथ सहयोग करें।
सऊदी रक्षा मंत्री बिन सलमान ने सुप्रीम लीडर के साथ मुलाक़ात पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहाः उन्होंने सभी क्षेत्रों में ईरान के साथ सहयोग में विस्तार की योजना के साथ तेहरान की यात्रा की है और उन्हें उम्मीद है कि इस संदर्भ में वार्ता सार्थक रही है, जिससे दोनों देशों के रिश्तों में पहले से भी ज़्यादा मज़बूती आएगी।
इस मुलाक़ात के दौरान, प्रिंस ख़ालिद ने इस्लामी क्रांति के नेता को सऊदी किंग का संदेश पेश किया। msm



