बक़ाईः जर्मनी को सद्दाम के रासायनिक हथियारों के बारे में सफ़ाई देना चाहिये
(last modified Wed, 30 Apr 2025 12:20:16 GMT )
Apr ३०, २०२५ १७:५० Asia/Kolkata
  • ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता( इस्माईल बक़ाई)
    ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता( इस्माईल बक़ाई)

पार्सटुडे- ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने जर्मनी का आह्वान किया है कि उसे सद्दाम के रासायनिक हथियारों के बारे में सफ़ाई देना चाहिये।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई ने मंगलवार की शाम को रासायनिक हथियारों के उत्पादन, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाले कन्वेंशन के लागू होने की वर्षगांठ के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा: 29 अप्रैल, रासायनिक हथियारों के कन्वेंशन के लागू होने की वर्षगांठ है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बक़ाई ने कहा: यह दिन ईरान के लिए एक वैश्विक सहमति का प्रतीक है ताकि उन अपराधों को दोहराने से रोका जा सके जो इराक़ की बासी सरकार द्वारा ईरान के खिलाफ ईरान- इराक़ युद्ध के दौरान रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल आम नागरिकों और सैनिकों के खिलाफ किया गया था।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि न्याय को लागू करने के लिए सत्य का स्पष्ट होना ज़रूरी है।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि उन सामग्रियों और प्रौद्योगिकियों की भूमिका को स्पष्ट होना ज़रूरी है जो सद्दाम द्वारा रासायनिक हथियारों के विकास और उत्पादन में उपयोग की गईं और यह एक गंभीर मुद्दा और ईरान के विदेश मंत्रालय के कार्यसूची में शामिल है।

 

बक़ाई ने बल देकर कहा कि ईरान की जर्मनी से मांग यह है कि वह इराक़ में रासायनिक हथियारों के उत्पादन में इस देश की भूमिका के बारे में सच्चाई की खोज व पता लगाने और जनमत को स्पष्ट करने के लिए एक तंत्र स्थापित करे और तेहरान की यह मांग उसी परिप्रेक्षय में है। MM