रोमानिया अंतर्राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता; ईरान उपविजेता बना
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i139390
पार्सटुडे- ईरान इस्लामी गणराज्य की राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती टीम ने रोमानिया ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता का उपविजेता ख़िताब अपने नाम किया।
(last modified 2025-08-12T13:53:06+00:00 )
Aug १०, २०२५ १६:२० Asia/Kolkata
  • रोमानिया अंतर्राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में ईरान उपविजेता बना
    रोमानिया अंतर्राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में ईरान उपविजेता बना

पार्सटुडे- ईरान इस्लामी गणराज्य की राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती टीम ने रोमानिया ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता का उपविजेता ख़िताब अपने नाम किया।

ईरानी ग्रीको-रोमन कुश्ती टीम ने 3 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर रोमानिया अंतर्राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में उपविजेता का स्थान हासिल किया। टीम रैंकिंग में भी ईरान दूसरे स्थान पर रहा।

 

रोमानिया अंतर्राष्ट्रीय ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिता 8 और 9 अगस्त को रोमानिया के शहर बुखारेस्ट में आयोजित हुई।

 

सज्जाद अब्बासपूर, अमीर अब्दी, अमीररेज़ा अकबरी, अमीररेज़ा देबोज़ोर्गी, अमीररेज़ा मोरादियान, अबुलफ़ज़्ल मोहम्मदी और अबुलफ़ज़्ल असग़री रोमानिया में आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में ईरान के पदक विजेता रहे। MM