ईरान की स्वच्छ ऊर्जा: विदेशी निवेशकों के लिए एक अद्वितीय अवसर
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i139426
पार्स टुडे- प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध ईरान, विशेष रूप से सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए अत्यंत संभावनाशील देशों में से एक है।
(last modified 2025-08-12T13:53:24+00:00 )
Aug १२, २०२५ १८:०० Asia/Kolkata
  • ईरान की स्वच्छ ऊर्जा की संभावनाएं और निवेश के अवसर
    ईरान की स्वच्छ ऊर्जा की संभावनाएं और निवेश के अवसर

पार्स टुडे- प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध ईरान, विशेष रूप से सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लिए अत्यंत संभावनाशील देशों में से एक है।

पर्यावरणीय संकटों, जीवाश्म ईंधन संसाधनों में कमी और सतत ऊर्जा की बढ़ती जरूरत के मद्देनजर, ईरान में सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण में निवेश एक महत्वपूर्ण और भविष्यदृष्टि वाली आर्थिक अवसर के रूप में देखा जा रहा है।

 

पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के अक्षय ऊर्जा संगठन के आंकड़ों के अनुसार देश की सौर ऊर्जा क्षमता सालाना 5000 गीगावाट घंटे से अधिक आंकी गई है, जो ईरान की वर्तमान विद्युत खपत का लगभग 15 गुना है। पर्यावरणीय संकटों और ऊर्जा की स्थिर आवश्यकता के कारण, सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों में निवेश को एक प्रमुख आर्थिक अवसर माना जा रहा है।

 

ईरान में औसतन प्रति वर्ष 300 से अधिक धूप वाले दिन होते हैं और कई क्षेत्रों में सालाना सौर विकिरण 2000 से 2500 किलोवाट घंटे प्रति वर्ग मीटर के बीच है। यज़्द, केरमान, इस्फ़हान और सीस्तान-बलुचिस्तान जैसे प्रांत, जो देश के औसत से अधिक सौर विकिरण प्राप्त करते हैं सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए बेहतरीन स्थान माने जाते हैं।

 

साथ ही ईरान की पवन ऊर्जा क्षमता लगभग 35,000 मेगावाट आंकी गई है, जिसमें पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी प्रांत जैसे खुरासन, अर्दबील, ज़ंजान और पश्चिमी आज़रबाइजान  में औसत 7 मीटर प्रति सेकंड से अधिक की स्थायी हवा बहती है, जो पवन ऊर्जा संयंत्रों के लिए आदर्श परिस्थितियाँ हैं।

 

आर्थिक दृष्टिकोण से अक्षय ऊर्जा से बिजली उत्पादन न केवल जीवाश्म ईंधन की लागत को कम करता है, बल्कि ईरान के पड़ोसी देशों जैसे इराक़, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान को बिजली निर्यात का भी मार्ग खोल सकता है।

 

ईरानी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र के निवेशकों के लिए गारंटीकृत अक्षय ऊर्जा खरीद कर छूट और बैंकिंग सुविधाओं जैसे प्रोत्साहन प्रदान किए हैं। ये समर्थन निवेश की वापसी को उपयुक्त समय में सुनिश्चित कर सकते हैं।

 

दूसरी ओर स्वच्छ ऊर्जा की वैश्विक मांग बढ़ने के कारण इस क्षेत्र में प्रवेश न केवल ईरान के अंदर लाभकारी है, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में भागीदारी का अवसर भी प्रदान कर सकता है।

 

सौर पैनलों और पवन टरबाइन की निर्माण एवं स्थापना की तकनीकें वर्तमान में देशीय रूप से या सीमित आयात के साथ उपलब्ध हैं, जिससे परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रक्रिया सुगम हो गई है।

 

कुल मिलाकर ईरान की भौगोलिक संभावनाओं, सरकारी समर्थन, क्षेत्रीय बाजार की मांग और वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा आवश्यकता को देखते हुए सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों में निवेश घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए एक बेहद समझदारी भरा विकल्प हो सकता है। MM