ख़ुज़िस्तान प्रांत, फूलों और खजूरों का दयार
-
ख़ुज़िस्तान प्रांत, फूलों और खजूरों का दयार
पार्स टुडे - ईरान में कृषि की दृष्टि से ख़ुज़िस्तान प्रांत की क्षमता अद्वितीय है और दुनिया में भी इसे विशिष्ट स्थान प्राप्त है।
लगभग चौंसठ हज़ार दो सौ छत्तीस वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला ख़ुज़िस्तान प्रांत ईरान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। इस प्रांत की राजधानी अहवाज़ शहर है। पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ज़मीन और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति के मामले में यह प्रांत ईरान के सर्वोत्तम मैदानी इलाकों में से एक है, जहाँ कभी-कभी मौसमी विशेषताओं के कारण साल में दो बार फसल उगाई जा सकती है।
विशाल क्षेत्र और उपजाऊ मिट्टी तथा प्राकृतिक विविधता ने इस प्रदेश को एक समृद्ध और उर्वर मैदान में बदल दिया है, जहाँ हर साल 17 लाख टन से अधिक विभिन्न प्रकार की कृषि उपज पैदा होती है।
साथ ही, अंतरराष्ट्रीय जलमार्गों तक पहुँच ने इस प्रांत को देश के मुख्य निर्यातक प्रांतों में से एक बना दिया है। इस प्रांत में खुर्रमशहर बंदरगाह, आबादान बंदरगाह, माहशहर बंदरगाह और इमाम खुमैनी बंदरगाह जैसे बड़े बंदरगाह स्थित हैं, जिन्होंने प्रांत और देश के लिए काफी लाभ प्रदान किए हैं।
ख़ुज़िस्तान प्रांत ईरान में गेहूं के उत्पादन में पहले स्थान पर है और यहाँ देश का 38% दानेदार मक्का और 40% चीनी का उत्पादन होता है।
ख़ुज़िस्तान प्रांत ईरान में खजूर का सबसे बड़ा उत्पादक भी है। ईरान के कुल खजूर निर्यात का लगभग 30% इसी प्रांत से होता है।
इन उत्पादों के अलावा, ख़ुज़िस्तान प्रांत गुल-ए-मरियम (ट्यूबरोज़) के उत्पादन में भी ईरान में पहला स्थान रखता है। यह प्रांत नरगिस और गुलाब के फूलों के उत्पादन में भी देश में दूसरे स्थान पर है।
मत्स्य पालन की सुविधाएँ और जलीय जीवों की विविधता, जिसमें शीत-जल और उष्ण-जल की मछलियाँ, मीठे पानी में पाली जाने वाली झींगे शामिल हैं, इन गतिविधियों से जुड़ी अन्य योजनाओं में निवेश की संभावनाओं ने इस प्रांत को एक विशेष क्षमता प्रदान की है और बड़ी संख्या में लोगों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा किए हैं।
ख़ुज़िस्तान प्रांत में कृषि उत्पादों, निर्माण उद्योगों और तकनीकी इंजीनियरिंग सेवाओं के निर्यात की उच्च क्षमता है। इराक, ओमान, संयुक्त अरब इमारात और कतार जैसे पड़ोसी देशों के निकट होने के कारण, यह प्रांत ईरान के गैर-तेल निर्यात में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ख़ुज़िस्तान प्रांत के प्रमुख निर्यात उत्पादों में कृषि उत्पाद, पेट्रोकेमिकल उत्पाद, धातु और लोहा-इस्पात, खनिज पदार्थ और निर्माण सामग्री शामिल हैं, जिनका निर्यात इराक, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, तुर्की और सिंगापुर जैसे विभिन्न देशों में किया जाता है।
ख़ुज़िस्तान प्रांत में खजूर का उत्पादन और निर्यात
खजूर का ख़ुज़िस्तान प्रांत की कृषि उपज में एक महत्वपूर्ण स्थान है और वर्तमान में देश के कुल खजूर निर्यात का 30% इसी प्रांत से होता है। आबादान, शादेगान, अहवाज़, खुर्रमशहर, महशहर और बेहबहान इस उत्पाद के सबसे बड़े उत्पादन केंद्र हैं।
ईरान का निर्यात किया जाने वाला खजूर, सबसे लोकप्रिय बागवानी उत्पादों में गिना जाता है, जिसके दुनिया भर में कई प्रशंसक हैं।
ख़ुज़िस्तान प्रांत के सजावटी फूल
अपने अद्वितीय और विविध जलवायु के साथ, ख़ुज़िस्तान प्रांत ईरान के सजावटी पौधों के उत्पादन के मुख्य क्षेत्रों में से भी एक है। ख़ुज़िस्तान प्रांत फूलों और सजावटी पौधों के उद्योग, विशेष रूप से गुलाब, गुल-ए-मरियम (ट्यूबरोज़), नरगिस और अन्य प्रकार के कटे फूलों जैसे गुलदाउदी, लिसियन्थस, ग्लेडियोलस, लिली, आइरिस, सजावटी हाउसप्लांट जैसे अज़ेलिया, जेरेनियम, मेंहदी, बेगोनिया, ट्यूलिप, पॉइन्सेट्टिया, पत्तेदार पौधे और झाड़ियाँ, सजावटी पत्ते, मौसमी पौधे, नर्सरी के पौधे, अत्यधिक विविधता वाले पेड़ और झाड़ियों के उत्पादन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।
इराक, वियतनाम, अज़रबैजान गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान, रूस, तुर्की और फारस की खाड़ी के तटवर्ती देश, ईरान और इस प्रांत के फूलों और पौधों के निर्यात के अच्छे बाजार हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।