गुलिस्तान, ईरान के उत्तर-पूर्व का हज़ार रंगों का स्वर्ग
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141722-गुलिस्तान_ईरान_के_उत्तर_पूर्व_का_हज़ार_रंगों_का_स्वर्ग
पार्सटुडे - गुलिस्तान प्रांत; ईरान के उत्तर-पूर्व में एक हरा-भरा क्षेत्र, वह स्थान है जहाँ हिरकानी के जंगल, तुर्कमेन स्टेप्स के मैदान और कैस्पियन सागर के तट मिलकर एक आश्चर्यजनक और अद्वितीय परिदृश्य का सृजन करते हैं।
(last modified 2025-12-18T08:48:14+00:00 )
Dec १६, २०२५ १७:२१ Asia/Kolkata
  • गुलिस्तान, ईरान के उत्तर-पूर्व का हज़ार रंगों का स्वर्ग
    गुलिस्तान, ईरान के उत्तर-पूर्व का हज़ार रंगों का स्वर्ग

पार्सटुडे - गुलिस्तान प्रांत; ईरान के उत्तर-पूर्व में एक हरा-भरा क्षेत्र, वह स्थान है जहाँ हिरकानी के जंगल, तुर्कमेन स्टेप्स के मैदान और कैस्पियन सागर के तट मिलकर एक आश्चर्यजनक और अद्वितीय परिदृश्य का सृजन करते हैं।

ईरान के उत्तर-पूर्व में स्थित गुलिस्तान प्रांत, जिसकी राजधानी गुर्गान है, प्राकृतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ईरान के सबसे विविध प्रांतों में से एक है। पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार, 20 हज़ार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल वाला यह प्रांत तुर्कमेन, माज़ंदरानी, सिस्तानी और कुर्द सहित विभिन्न जातीय समूहों का घर है, जिनमें से प्रत्येक ने अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ ईरानी संस्कृति के इंद्रधनुष को आकार दिया है। यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त हिरकानी वनों, विशाल मैदानों, झरनों और ऐतिहासिक स्थलों के साथ, गुलिस्तान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए एक अनूठा गंतव्य है।

गुर्गान का नाहारख़ुरान वन

 

गुर्गान का नाहारख़ुरान वन पार्क गुलिस्तान प्रांत के सबसे लोकप्रिय दर्शनीय स्थलों में से एक है। घने पेड़ों, सुहावने मौसम और मनोरंजन सुविधाओं के साथ, यह क्षेत्र प्रांत के सबसे आकर्षक स्थलों में गिना जाता है।

अलंगदरेह वन
अलंगदरेह वन पार्क

 

अलंगदरेह वन पार्क गुर्गान के सबसे खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक है, जो हरे-भरे प्रकृति, स्वच्छ झरनों और जंगली पैदल मार्गों के साथ, प्रकृति की गोद में घूमने और आराम करने के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य है।

 

गुलिस्तान राष्ट्रीय उद्यान

गुलिस्तान राष्ट्रीय उद्यान ईरान में पंजीकृत सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान और दुनिया के सबसे पुराने राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है। 90 हज़ार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैला यह पार्क, खोरासान, सेमनान और गुलिस्तान प्रांतों की सीमा पर स्थित है और ईरान की अनमोल धरोहरों में से एक है।

शीराबाद झरना

 

शीराबाद झरना गुलिस्तान प्रांत के सबसे सुंदर और प्राकृतिक आकर्षणों में से एक है, जो हिरकानी वनों के बीच स्थित है। प्राकृतिक पूलों वाला यह सीढ़ीदार झरना, गुलिस्तान के सबसे खास दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है।

रामियान की 'गुल' झील

 

रामियान की 'गुल' झील (गुल-ए रामियान) गुलिस्तान प्रांत के सबसे खूबसूरत और रहस्यमयी दर्शनीय क्षेत्रों में से एक है, जिसने अपने फ़िरोज़ी रंग और अधिक गहराई के साथ, रामियान की हरी-भरी प्रकृति के बीच एक अद्वितीय दृश्य बनाया है।

गालीकश का पॉपी फूलों का मैदान (दश्त-ए शकायक)

 

गालीकश का पॉपी फूलों का मैदान (दश्त-ए शकायक) गुलिस्तान के दर्शनीय स्थलों में सबसे मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों में से एक है, जो हर साल लाल पॉपी के फूलों से खिलकर, प्रकृति को एक स्वप्निल रूप प्रदान करता है।

तुर्कमेन स्टेप्स

 

तुर्कमेन स्टेप्स (तुर्कमेन सहरा), प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता से भरपूर एक भूमि, लगभग 20 हज़ार वर्ग किलोमीटर में उत्तरी ईरान में स्थित है और गुलिस्तान के दर्शनीय क्षेत्रों में से एक के रूप में, हर साल कई पर्यटकों का स्वागत करती है।

 

गुलिस्तान प्रांत की यात्रा के लिए आप तीन मुख्य मार्गों का उपयोग कर सकते हैं: हवाई, रेल और सड़क मार्ग। गुर्गान के लिए सीधी उड़ान, तेहरान और मशहद से ट्रेन और साथ ही पड़ोसी प्रांतों से सड़क मार्ग, इस प्रांत तक पहुँचने के मुख्य रास्ते हैं।

 

यदि आप इन आश्चर्यजनक दृश्यों को नज़दीक से देखना चाहते हैं, तो अवश्य ही गुलिस्तान प्रांत की यात्रा करें। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।