ईरान, बुलग़ारिया से संबंध विस्तार के लिए तैयार हैः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ईरान, बुलग़ारिया के साथ संबंधों में नया अध्याय खोलने के लिए तैयार है।
डाॅक्टर हसन रूहानी ने सोमवार को बुलग़ारिया के प्रधान मंत्री बोयको बोरिसोफ़ से तेहरान में हुई मुलाक़ात में कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रों ने तेहरान और सोफ़िया के द्विपक्षीय सहयोग में व्यापक विस्तार के प्रयास के लिए राजनेताओं के समक्ष मार्ग प्रशस्त कर दिया है। उन्होंने इसी तरह आतंकवाद और क्षेत्र व संसार के लिए उसके ख़तरनाक परिणामों के बारे में कहा कि क्षेत्र में झड़पें उस समय आरंभ हुईं जब कुछ लोगों ने विदित रूप से आतंकवाद से संघर्ष और प्रजातंत्र जैसे सुंदर नारों के साथ क्षेत्र के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया और मतभेद, आतंक और हिंसा की आग को भड़का दिया। राष्ट्रपति रूहानी ने क्षेत्र में शांति व स्थिरता की बहाली और आतंकवाद से संघर्ष के लिए सभी क्षेत्रीय देशों की एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि अमरीका व उसके घटकों ने क्षेत्र में अनुचित हस्तक्षेप करके ग़लती की और अब उनकी ग़लतियों का ख़मियाज़ा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
इस मुलाक़ात में बुलग़ारिया के प्रधान मंत्री बोयको बोरिसोफ़ ने कहा कि उनका देश, यूरोप की पचपन करोड़ लोगों की मंडी में प्रवेश के लिए ईरान का दरवाज़ा सिद्ध हो सकता है और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग मे विस्तार की सभी संभावनाएं मौजूद हैं। बुलग़ारिया के प्रधान मंत्री ईरान के साथ आर्थिक सहयोग में विस्तार के उद्देश्य से रविवार को एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंचे हैं। (HN)