बहुत से प्रतिबंध अब तक नहीं हटे, सालेही
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i24595-बहुत_से_प्रतिबंध_अब_तक_नहीं_हटे_सालेही
ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने कहा है कि बहुत से प्रतिबंध अब तक नहीं हटे हैं जबकि परमाणु समझौते के अनुसार उन्हें हट जाना चाहिए था।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २७, २०१६ ०२:०८ Asia/Kolkata
  • बहुत से प्रतिबंध अब तक नहीं हटे, सालेही

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने कहा है कि बहुत से प्रतिबंध अब तक नहीं हटे हैं जबकि परमाणु समझौते के अनुसार उन्हें हट जाना चाहिए था।

अली अकबर सालेही ने सोमवार को वियना में आईएईए के सम्मेलन में कहा कि ईरान ने अपने सभी वचनों का पालन किया किंतु परमाणु समझौते में जिन प्रतिबंधों को हटाने का वादा किया गया था उनमें से कुछ अब भी नहीं हटे हैं। 

उन्होंने अपने भाषण में किसी विशेष देश का नाम तो नहीं लिया लेकिन हालिया महीनों में ईरानी अधिकारियों ने बार बार अमरीका का नाम लेकर कहा है कि उसने परमाणु समझौते के अनुसार अपने वचनों का पालन नहीं किया। 

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख अली अकबर सालेही ने इसी प्रकार चेतावनी दी कि पश्चिम की ओर से अपने वचनों के पालन में देरी और प्रतिबंध को हटाने में टाल मटोल से परमाणु समझौता खतरे में पड़ सकता है। 

अली अकबर सालेही ने इसी प्रकार अपने भाषण में इस्राईल के परमाणु और सैन्य कार्यक्रमों पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि हालांकि सन 1995 में एनपीटी पर पुनर्विचार और परमाणु अप्रसार संधि को पारित कर दिया गया है, ज़ायोनी शासन अब भी अपनी परमाणु गतिविधियों को आईएईए की निगरानी में देने पर तैयार नहीं है और इसी वजह से क्षेत्र की शांति और एनपीटी के लिए खतरा पैदा हो गया है। 

उन्होंने सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से वार्ता में बताया कि  उन्होंने अमरीका के ऊर्जा मंत्री अरनेस्ट मूनीज़ से भेंट की जिसके दौरान परमाणु समझौते के पालन पर चर्चा हुई। 

परमाणु ऊर्जा की अतंरराष्ट्रीय एजेन्सी आईएईए के 60 वां सम्मेलन एजेन्सी के सदस्य 168 देशों के प्रतिनिधियों की भागीदारी से सोमवार को वियना में आरंभ हो गया है। (Q.A.)