जेसीपीओए का मामला अब समाधान की ओर, मिलने लगे शुभ संकेत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i97052-जेसीपीओए_का_मामला_अब_समाधान_की_ओर_मिलने_लगे_शुभ_संकेत
ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने कहा है कि परमाणु समझौते का मुद्दा अब समाधान की ओर बढ़ रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०३, २०२१ ०८:१९ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए का मामला अब समाधान की ओर, मिलने लगे शुभ संकेत

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने कहा है कि परमाणु समझौते का मुद्दा अब समाधान की ओर बढ़ रहा है।

अली अकबर सालेही ने शुक्रवार की रात क्लब हाउस से बात करते हुए इस ओर संकेत किया कि जेसीपीओए या परमाणु समझौता अब अपने समाधान की ओर बढ़ रहा है।  उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते की वार्ता अब तकनीकी चरण में प्रविष्ठ हो चुकी है।  अकबर साेलेही के अनुसार प्रकार यह वार्ता अब प्रारंभिक खींचतान से निकलकर नए चरण में दाख़िल हो चुकी है।  उन्होंने कहा कि यह एक शुभ सूचना का संकेत है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के प्रमुख ने कहा कि जेसीपीओए आयोग की शुक्रवार की बैठक से यह आशा पैदा हुई है।  सालेही का कहना था कि अमरीका को यह बात समझनी चाहिए कि ईरान पर जितना भी दबाव डाला जाएगा वह उतना ही मज़बूत होगा।  उनका कहना था कि ईरान, क्षेत्र में सोने की चाभी की तरह है।  अगर कोई क्षेत्र का ताला खोलना चाहता है तो उसका स्रोत ईरान है।  सालेही ने कहा कि हमें अपने किसी भी परमाणु अधिकार से पीछे नहीं हटना चाहिए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए