ईरान ने 11 टन भारी पानी ओमान भेजा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i29470-ईरान_ने_11_टन_भारी_पानी_ओमान_भेजा
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने 11 टन भारी पानी ओमान भेजने की सूचना दी है।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Nov २२, २०१६ २०:२६ Asia/Kolkata
  • ईरान ने 11 टन भारी पानी ओमान भेजा

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने 11 टन भारी पानी ओमान भेजने की सूचना दी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने मंगलवार को तेहरान में पर्यावरण से संबंधित एक कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 11 टन भारी पानी ओमान भेजा जा चुका हे और सामने वाले पक्ष ने भी ख़रीदारी को जारी रखने पर अपनी तत्परता की घोषणसा की है।

अली अकबर सालेही ने इसी प्रकार कहा कि ईरान ने जेसीपीओए के अनुसार अपने वचनों पर अमल किया है और तेहरान को आशा है कि सामने वाले पक्ष भी इस संबंध में अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगेे।

श्री सालेही ने कहा कि संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए में अच्छी प्रगति हो रही है और केवल इसको प्रतिबंधों और सुस्ती का सामना है जिसकी समीक्षा विदेशमंत्रालय अलग से करेगा।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कहा कि जब अमरीका के नये राष्ट्रपति व्यवहारिक रूप से अपना पद संभालेंगे तो वह वास्तविकताओं की परिधि में अमल करेंगे क्योंकि जेसीपीओए दो देशों का समझौता नहीं है। (AK)