जापान के प्रधानमंत्री से ज़रीफ़ की मुलाक़ात
(last modified Thu, 08 Dec 2016 07:49:57 GMT )
Dec ०८, २०१६ १३:१९ Asia/Kolkata
  • जापान के प्रधानमंत्री से ज़रीफ़ की मुलाक़ात

विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने जापान के प्रधानमंत्री से आपसी रुचि के विभिन्न विषयों पर बात की है।

विदेश मंत्री ने अपनी जापान यात्रा के अंतिम दिन गुरुवार की सुबह इस देश के प्रधानमंत्री शींज़ो आबे से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया। ईरान के विदेश मंत्री ने मंगलवार से आरंभ होने वाली अपनी जापान यात्रा में इस देश के प्रधानमंत्री के अलावा, विदेश मंत्री, व्यापार विकास संस्था के प्रमुख, ईरान-जापान संसदीय मित्रता गुट के सदस्यों, सत्तारूढ़ लिब्रल डेमक्रेटिक पार्टी के नेता सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात और बात-चीत की।

 

उनकी जापान यात्रा में बात-चीत का मुख्य विषय ईरान व जापान के आर्थिक व राजनैतिक संबंधों में विस्तार था। ज़रीफ़ की जापान यात्रा गुरुवार को समाप्त हो जाएगी जिसके बाद वे स्वदेश लौट आएंगे। (HN)

टैग्स