क्या ट्रम्प का दबाव चीन और जापान को करीब लाएगा?
(last modified Fri, 25 Apr 2025 13:15:46 GMT )
Apr २५, २०२५ १८:४५ Asia/Kolkata
  • चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग की फ़ोटो
    चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग की फ़ोटो

पार्सटुडे - जापान के प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में चीनी प्रधानमंत्री ने ट्रम्प प्रशासन की टैरिफ नीतियों का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग का आह्वान किया है।

जापान के कई सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को घोषणा की कि चीनी प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें ट्रम्प प्रशासन की टैरिफ नीतियों का मुकाबला करने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग का आह्वान किया गया है।

पार्सटुडे के अनुसार, जापान की क्योदो समाचार एजेंसी का हवाला देते हुए, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग का पत्र जापान में चीनी राजदूत वू जियांगहाओ के माध्यम से टोक्यो सरकार को दिया गया।

इन सूत्रों के अनुसार, ख़त में अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए उच्च टैरिफ़ का संयुक्त रूप से सामना करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।

जापानी मीडिया ने चीन के इस कदम को अमेरिकी आर्थिक दबाव के विरुद्ध जापानी समर्थन हासिल करने के प्रयास के रूप में देखा है, हालांकि, जापानी सरकार ने कहा है कि चीन के साथ संबंधों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।

जापान सरकार ने बीजिंग और टोक्यो के बीच राजनीतिक और आर्थिक मतभेदों को तेज़ी से सुलझाने का आह्वान किया है, विशेष रूप से संवेदनशील द्विपक्षीय मुद्दों पर, जैसे कि फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से ख़ाली किए गये पानी के छोड़े जाने के बाद जापानी समुद्री खाद्य आयात पर चीन द्वारा प्रतिबंध लगाना और किसी भी नए मुद्दे पर चर्चा करने से पहले चीन द्वारा जापानी गोमांस आयात को पुनः शुरू करना है।

इस बीच, जापान की सत्तारूढ़ गठबंधन पार्टी के नेता तेत्सुओ सैतो मंगलवार को जापानी प्रधानमंत्री का चीनी राष्ट्रपति को लिखा एक पत्र लेकर चीन पहुंचे।

सैतो ने 21 अप्रैल सोमवार  को संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री ने मुझे यह ख़त देने के लिए कहा, क्योंकि हो सकता है कि वह इस समय सीधे चीन की यात्रा करने में सक्षम न हों।

ये घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आए हैं जब चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक मतभेद बढ़ गए हैं, और बीजिंग स्पष्ट रूप से वाशिंगटन की व्यापार नीतियों के कारण उत्पन्न दबाव को कम करने के लिए क्षेत्रीय सहयोगियों की तलाश कर रहा है। (AK)

 

कीवर्ड्ज़: चीन, अमरीका, वार्ता, जापान, युद्ध, जंग

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।