मुसलमानों के मध्य एकता कुरआन की महत्वपूर्ण शिक्षा है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i31480-मुसलमानों_के_मध्य_एकता_कुरआन_की_महत्वपूर्ण_शिक्षा_है
मुसलमानों की हत्या अमेरिका और इस्राईल के हित में है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १६, २०१६ १२:४८ Asia/Kolkata
  • मुसलमानों के मध्य एकता कुरआन की महत्वपूर्ण शिक्षा है

मुसलमानों की हत्या अमेरिका और इस्राईल के हित में है।

ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि एकता कुर्आन की महत्वपूर्ण शिक्षा है और कुरआन ने विभिन्न आयतों में मुसलमानों के मध्य एकता पर बल देने के साथ मतभेदों को इस्लामी जगत की पराजय का कारण बताया है।

मोहम्मद मोहम्मदी गुलपायेगानी ने इस्लामी एकता की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स के अवसर पर पार्स टूडे के पत्रकार के साथ वार्ता में इस कांफ्रेन्स के आयोजन के महत्व की ओर संकेत किया और कहा कि दुश्मन मुसलमानों के मध्य एकता को समाप्त करने की चेष्टा में हैं।

साथ ही उन्होंने बल देकर कहा कि इस्लामी क्रांति की सफलता के बाद इस संबंध में एक महत्वपूर्ण पहल हुई है और वह यही एकता कांफ्रेन्स का आयोजन है।

मोहम्मदी गुलपायेगानी ने इस कांफ्रेन्स में विभिन्न देशों के शीया-सुन्नी मेहमानों की उपस्थिति की ओर संकेत के साथ कहा कि वर्तमान समय में जो परिस्थिति मुसलमानों के मध्य मौजूद है उसकी आवश्यकता मुसलमानों के मध्य एकता को मज़बूत करने के लिए एकता कांफ्रेन्स का लगातार आयोजन है।

उन्होंने दाइश जैसे आतंकवादी गुटों से संयुक्त रूप से विश्व के मुसलमानों के मुकाबले की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि प्रतिदिन हम मुसलमानों की हत्या के साक्षी हैं और यह हमारे दुश्मन अमेरिका और इस्राईल के हित में है।

इसी बीच इस्लामी जगत से जुड़े मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार आयतुल्लाह मोहम्मद अली तस्ख़ीरी ने भी इस्लामी एकता की कांफ्रेन्स के अवसर पर पार्स टूडे के पत्रकार के साथ वार्ता में कहा कि फिलिस्तीन इस्लामी जगत की मुख्य समस्या है।

उन्होंने बल देकर कहा कि इस्लामी जगत के पास जो कुछ भी है वह उसका प्रयोग फिलिस्तीन समस्या के समर्थन में करे।

इस्लामी एकता की तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेन्स गुरूवार को आरंभ हुई है जिसमें 60 देशों के 200 से अधिक धर्मगुरू, विद्वान और बुद्धिजीवी आदि भाग ले रहे हैं। MM