जेसीपीओए के क्रियान्वयन के बाद अमरीका का उल्लंघन जारी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i34255-जेसीपीओए_के_क्रियान्वयन_के_बाद_अमरीका_का_उल्लंघन_जारी
ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा है कि पिछले एक वर्ष के दौरान जेसीपीओए के क्रियान्वयन में अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों के उल्लंघनों, रुकावटों, दुश्मनियों और विलंब की नीति का ईरान को सामना रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०१७ १६:५१ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए के क्रियान्वयन के बाद अमरीका का उल्लंघन जारी

ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा है कि पिछले एक वर्ष के दौरान जेसीपीओए के क्रियान्वयन में अमरीका और कुछ पश्चिमी देशों के उल्लंघनों, रुकावटों, दुश्मनियों और विलंब की नीति का ईरान को सामना रहा है।

ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने रविवार को तेहरान में जेसीपीओए के क्रियान्वयन की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि अमरीकियों और पश्चिमी देशों ने पिछले एक वर्ष के दौरान जेसीपीओए के क्रियान्वय के मार्ग में बहुत रुकावटें पैदा की हैं।  उन्होंने कहा कि ईरान ने इन रुकावटों का मुक़ाबला किया और बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया है।

सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि सुरक्षा परिषद ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को क़ानूनी घोषित किया है और यह परमाणु कार्यक्रम पूरी शक्ति के साथ अपने मार्ग पर जारी है।

ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा कि ईरान औद्योगिक यूरेनियम संवर्धन तक पहुंच जाएगा और दूसरे देशों के साथ ईरान का शांतिपूर्ण परमाणु सहयोग जारी है। अब्बास इराक़ची ने कहा कि ऊर्जा, तेल, गैस, पेट्रोकैमिकल, यातायात और वित्तीय व बैंकिंग जैसे तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रतिबंध समाप्त हो गये हैं।  उन्होंने कहा कि तेल से होने वाली आय को अब सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।

जेसीपीओए के क्रियान्वयन की ईरानी समिति के प्रमुख ने कहा कि यातायात, जहाज़रानी और नौकाओं व पानी के जहाज़ों के बीमा और दूसरी बंदरगाहों तक उनकी पहुंच का मामला हल हो चुका है।  इराक़ची ने कहा कि बैंकों के प्रतिबंधों के क्षेत्र में कुछ समस्याओं का संबंध, जेसीपीओए से नहीं है।

ईरान के उप विदेशमंत्री ने विएना में अमरीकी प्रतिनिधि मंडलों से हालिया वार्ता के विवरण के बारे में कहा कि ईरान ने अमरीकी प्रतिनिधि मंडलों से जेसीपीओए के कुछ तकनीकी मामलों के अतिरिक्त कुछ और बात नहीं की।

अब्बास इराक़ची ने यह बयान करते हुए कि जेसीपीओए पर अमल करने की ज़िम्मेदारी अमरीका के अगले राष्ट्रपति की है कहा कि ईरान और अमरीका की परमाणु वार्ता समाप्त हो चुकी है और तेहरान, जेसीपीओए के बारे में अमरीका की अगली सरकार से कोई राजनैतिक वार्ता नहीं करेगा। (AK)