इस्लामी जगत, मुसलमानों की हत्या सहन नहीं करेगाः इराक़ची
ईरान के विदेश उपमंत्री ने कहा कि इस्लामी जगत का यह एकल दृष्टिकोण है कि कहीं पर भी मुसलमानों की हत्या को सहन नहीं किया जाएगा।
मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में आयोजित ओआईसी की आपातकालीन बैठक में अब्बास इराक़ची ने म्यांमार में मुसलमानों के जनसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि म्यांमार की सरकार को स्थिति को नियंत्रित रखना चाहिए और वहां पर मुसलमानों के हो रहे जनसंहार को तत्काल रोकना चाहिए।
ईरान के विदेशउपमंत्री ने कहा कि मुसलमानों और बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच झगड़े का आधार धार्मिक नहीं है। अब्बास इराक़ची ने कहा कि म्यांमार की सरकार को स्थिति पर नियंत्रण करने के बाद रोहिंग्या मुसलमानों की नागरिकता के मामले को हल करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुआलालम्पुर में आयोजित होने वाली ओआईसी की आपातकालीन बैठक का उद्देश्य, म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों के साथ इस्लामी जगत की एकजुटता दर्शाना है।