सीरिया संकट के समाधान के लिए ईरान के प्रयास तेज़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i35239-सीरिया_संकट_के_समाधान_के_लिए_ईरान_के_प्रयास_तेज़
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि छह वर्षों से जारी सीरिया संकट के दौरान ईरान, सीरियाई राष्ट्र का सबसे बड़ा समर्थक रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २६, २०१७ १८:३५ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट के समाधान के लिए ईरान के प्रयास तेज़

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि छह वर्षों से जारी सीरिया संकट के दौरान ईरान, सीरियाई राष्ट्र का सबसे बड़ा समर्थक रहा है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने गुरुवार को ईरान के संसद सभापति के विशेष सलाहकार हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान से दमिश्क़ में मुलाक़ात में तकफ़ीरी आतंकवादियों के मुक़ाबले में सीरियाई प्रतिरोधकर्ताओं की हालिया विजय की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान इस सफलता में सीरिया का भागीदार रहा है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने भी इस मुलाक़ात में हलब शहर में सेना की सफलता और आस्ताना वार्ता में राजनैतिक सफलता पर राष्ट्रपति बश्शार असद को बधाई दी। उन्होंने इससे पहले भी दमिश्क़ में क्षेत्रीय परिवर्तितनों और फ़िलिस्तीन के मुद्दे के बारे में फ़िलिस्तीनी नेताओं से मुलाक़ात की थी।

फ़िलिस्तीनी नेताओं ने भी इस मुलाक़ात में  कुछ देशों द्वारा गुप्त रूप से और खुलकर इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य करने के प्रयासों को फ़िलिस्तीनी जनता की उमंगों और बैतुल मुक़द्दस से विश्वासघात बताया।

ज्ञात रहे कि हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल के साथ लेबनान के ज़मीनी रास्ते से सीरिया पहुंचे। (AK)