दक्षिण-पूर्वी ईरान में गैस पाइप लाइन में धमाका, 2 हताहत
(last modified Mon, 06 Feb 2017 14:50:02 GMT )
Feb ०६, २०१७ २०:२० Asia/Kolkata
  •  दक्षिण-पूर्वी ईरान में गैस पाइप लाइन में धमाका, 2 हताहत

ईरान के दक्षिण-पूर्वी भाग में गैस पाइप लाइन में धमाका हुआ जिसमें 2 लोग हताहत हुए।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, यह धमाका सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत के बज़मान और ज़ाहेदान शहरों के बीच बिछी पाइप लाइन में उस समय हुआ जब कर्मचारी इस पाइप लाइन को टेस्ट कर रहे थे। धमाके के समय पानी के ज़रिए टेस्ट किया जा रहा था। इस प्रांत की गैस कंपनी के प्रबंधक निदेशक मोहम्मद हसन तेहरानी मुक़द्दम ने कहा कि अगर पाइप लाइन में गैस मौजूद होती तो इस धमाके से और बड़ी तबाही होती। (MAQ/N)