ईरान, सामूहिक हथियारों के खिलाफ संघर्ष में अग्रणी, अब्बास इराक़ची
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i36439-ईरान_सामूहिक_हथियारों_के_खिलाफ_संघर्ष_में_अग्रणी_अब्बास_इराक़ची
ईरान के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम की ओर से ईरान की निहत्थी जनता पर रासायनिक हथियारों से किया जाने वाला हमला इतिहास कभी नहीं भूल सकता।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १३, २०१७ २२:३४ Asia/Kolkata
  • ईरान, सामूहिक हथियारों के खिलाफ संघर्ष में अग्रणी, अब्बास इराक़ची

ईरान के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम की ओर से ईरान की निहत्थी जनता पर रासायनिक हथियारों से किया जाने वाला हमला इतिहास कभी नहीं भूल सकता।

उप विदेश मंत्री अब्बास इराकची ने सोमवार की शाम ईरान में रासायनिक हमलों का शिकार होने वालों के विषय पर लिखी गयी एक किताब के विमोचन के अवसर पर कहा कि ईरान के खिलाफ इराक़ द्वारा थोपे गये युद्ध के दौरान ईरानी जनता के खिलाफ व्यापक स्तर पर रासायनिक हथियारों के प्रयोग से विश्व समुदाय इस अभिशाप पर अंकुश लगाने की ओर आकृष्ट हुआ और सामूहिक हथियारों के विकास, उत्पादन और भंडारण पर प्रतिबंध लगाने वाला कन्वेंशन पारित हुआ। 

अब्बास इराक़ची ने कहा कि ईरान इस कन्वेंशन के संकलन में अग्रणी देश और सामूहिक हथियारों विशेषकर केमिकल हथियारों पर अंकुश लगाने में प्रभावशाली देशों में शामिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि ईरान में रासायनिक हथियारों से हज़ारों  लोगों की मौत हुई और दसियों हज़ार इस से प्रभावित हुए हैं इस लिए विश्व समुदाय की भारी ज़िम्मेदारी है कि वह इन पीड़ितों का संदेश पूरी दुनिया में फैलाये क्योंकि अब भी दुनिया उस पीड़ा की गहराई से अनभिज्ञ है जो ईरान और इराक की जनता ने रासायनिक हथियारों से सहन की है। (Q.A.)