क्षेत्रीय देशों को क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता हैः ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ईरान के विरुद्ध तुर्क अधिकारियों के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि खेद की बात यह है कि तुर्क अधिकारियों की अतीत की ग़लत नीतियों के कारण एेसे हालात बन गये हैं कि वे दूसरों के सिर मंढ़ने पर विवश हो गये हैं।
विदेशमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि क्षेत्रीय देशों को क्षेत्रीय सहयोग के मामले को पूर्ण रूप से समझना चाहिए और यह सहयोग इस प्रकार के अनुचित बयानों के बदले होनी चाहिए।
जवाद ज़रीफ़ ने मिस्र के विदेशमंत्री सामेह शुक्री के बयान के बारे में जिसमें उन्होंने तेहरान से क़ाहिरा के संपर्क की पुष्टि की थी, कहा कि ईरान, सीरिया के मामले में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की परिधि में हमेशा से मिस्र के संपर्क में रहा और कोई नई वार्ता नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2016 में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन के अवसर पर मिस्र से वार्ता हुई थी।
विदेशमंत्री ने कहा कि भविष्य में तेहरान और क़ाहिरा के संबंध बेहतर होने की संभावना है और क्षेत्र की संयुक्त समस्याओं के बारे में क़दम से क़दम मिलाकर चलना होगा। (AK)