जारी वर्ष में ईरानी श्रद्धालुओं की हज व उमरा यात्रा बहाल होगी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i38498-जारी_वर्ष_में_ईरानी_श्रद्धालुओं_की_हज_व_उमरा_यात्रा_बहाल_होगी
ईरान की हज व ज़ियारत की संस्था ने घोषणा की है कि जारी वर्ष में हज व उमरे के लिए ईरानी श्रद्धालुओं के मक्का व मदीना जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १८, २०१७ ०९:२० Asia/Kolkata
  • जारी वर्ष में ईरानी श्रद्धालुओं की हज व उमरा यात्रा बहाल होगी

ईरान की हज व ज़ियारत की संस्था ने घोषणा की है कि जारी वर्ष में हज व उमरे के लिए ईरानी श्रद्धालुओं के मक्का व मदीना जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

संस्था ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके कहा है कि ईरान की अपेक्षाओं की पूर्ति की ओर से संतोष, ईरानी श्रद्धालुओं की शांति, सुरक्षा, सम्मान व प्रतिष्ठा की रक्षा के साथ हज की संभावना और कोन्सलेट, उपचार व अन्य आवश्यक सुविधाओं की आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाने के बाद अगले हज के लिए 85 हज़ार से अधिक हाजियों की यात्रा संभव हो गई है। बयान के अनुसार मिना के शहीदों और मस्जिदुल हराम की दुर्घटना समेत विभिन्न विषयों के बारे में होने वाली वार्ता और उनके परिणामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

 

इससे पहले ईरान की हज व ज़ियारत की संस्था के प्रमुख हमीद मुहम्मदी ने हज की बहाली के लिए ईरान की शर्तों के बारे में कहा था कि ईरानी श्रद्धालुओं के लिए क़ानूनी व कूटनैतिक सहायता की संभावना, मिना में शहीद होने वाले 464 ईरानी हाजियों के हर्जाने की अदायगी, ईरानी श्रद्धालुओं के सम्मान व प्रतिष्ठा की रक्षा और हज के संस्कारों के दौरान हाजियों की सुरक्षा की ओर से संतोष, इस्लामी गणतंत्र ईरान की बुनियादी शर्तें हैं। (HN)