ईरान परमाणु समझौते के प्रति कटिबद्ध रहा हैः IAEA
परमाणु समझौते का संबंध अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हैःमोगरीनी
परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी IAEA के महानिदेशक ने ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते को विश्व समुदाय के लिए मूल्यवान समझौता बताया और बल देकर कहा कि ईरान अब तक इस समझौते के प्रति कटिबद्ध रहा है।
यूकिया अमानो ने सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय बैठक में ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते के संबंध में एजेन्सी के दायित्वों को बयान किया और कहा कि जहां तक ईरान द्वारा अपने वचनों के पालन से संबंधित है तो एजेन्सी के अधिकारियों की पहुंच ईरान के समस्त परमाणु प्रतिष्ठानों और परमाणु गतिविधियों तक है और वे इस बात के साक्षी रहे हैं कि ईरान ने पूरी तरह परमाणु समझौते का पालन किया है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयुक्त फेडरिका मोगरीनी ने भी इस बैठक में बल देकर कहा कि परमाणु समझौते का संबंध अंतरराष्ट्रीय समुदाय से है और यह ऐसा समझौता नहीं है जिसे दो पक्षों ने किया हो और उसे परिवर्तित किया जा सकता हो। उन्होंने ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते के प्रति सुरक्षा परिषद के समर्थन पर बल दिया और कहा कि यूरोपीय, इस समझौते की रक्षा के प्रति कटिबद्ध हैं।
यहां यह बात उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ, सुरक्षा परिषद, IAEA और यूरोपीय देश ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते का समर्थन कर रहे हैं जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु समझौते के दूसरे पक्षों के विपरीत सदैव बल देकर कहा है कि उन्होंने अब तक जिन समझौतों को देखा है उनमें परमाणु समझौता सबसे बदतरीन समझौता है। MM