कुछ देशों ने क्षेत्र को हथियारों का गोदाम बना दिया
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने बल दिया है कि क्षेत्र में आतंकवाद के समर्थक कुछ देश तेल की आय का प्रयोग करते हुए मध्यपूर्व को पश्चिम के हथियारों के गोदाम में परिवर्तित कर दिया और अशांति और हिंसा फैला रहे हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार अली शमख़ानी ने मंगलवार को मास्को पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देशों और राष्ट्रों की सुरक्षा, राजनैतिक ढांचों और व्यवस्थाओं के निर्धारण में भागीदारी पर निर्भर है। उनका कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की नज़र में हथियारों को जमा करके कभी भी सुरक्षा स्थापित नहीं की जा सकती और इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम का हश्र, इस स्थिति का एक जीता जागता नमूना है।
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने इसी प्रकार महत्वपूर्ण और दुनिया में शांति और सुरक्षा की स्थापना में प्रभावी भूमिका निभाने वाले देशों के बीच निकट सहयोग और विचार विमर्श जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि दुनिया को पहले से अधिक हिंसक और चरमपंथी कारय्वाही से दूर दृष्टिकोणों की आवश्यकता है।
ज्ञात रहे कि ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी मंगलवार को मास्को के दौरे पर पहुंचे जहां 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और अधिकारी सुरक्षा बैठक में भाग लेंगे। श्री शमख़ानी आतंकवाद से संघर्ष के बारे में ईरान के दृष्टिकोणों को बयान करेंगे। (AK)