विश्व स्तर पर सहयोग और सहकारिता के पक्षधर हैंः ईरान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान का सदैव ही यह प्रयास रहा हैे कि विश्व स्तर पर सहयोग और सहकारिता की नीति का अनुसरण किया जाए।
बहराम क़ासेमी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि नई सरकार के कार्यकाल में विश्व के देशों के साथ सहयोग जारी रहेगा और वरिष्ठ नेता की गाइडलाइन, दृष्टिगत रखी जाएगी।
उन्होंने ईरानकी मिज़ाइल क्षमता के बारे में अमरीका सहित कुछ देशों के दावों के बारे में कहा कि उनके दावे निराधार हैं। बहराम क़ासेमी ने कहा कि इसका कारण यह है कि ईरान की मिज़ाइल क्षमता, ईरान का आंतरिक और सुरक्षा से संबन्धित विषय है। उन्होंने कहा कि यह विषय सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक2231 से विरोधाभास नहीं रखता।
क़ासेमी ने यूरोपीय संघ की विदेशनीति प्रभारी की ओर से तेहरान में यूरोपीय संघ का दफ़्तर खोले जाने के प्रस्ताव के संबन्ध में कहा कि इसे कार्यसूचि में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही इस बारे में कोई फैसला होगा उसकी सूचना दे दी जाएगी।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इराक़ के सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र की सऊदी अरब की यात्रा के बारे में कहा कि ईरान और इराक़ के बीच मैत्रीपूर्ण संबन्ध हैं।
बहराम क़ासेमी ने सीरिया के संबन्ध में आस्ताना समझौते से अलग हटकर हुई वार्ता के बारे में स्पष्ट किया कि ईरान का उद्देश्य, सीरिया में शांति की स्थापना है। उन्होंने कहा कि हर वह देश जो सीरिया में शांति स्थापित करने में सहायता करेगा, ईरान उसका समर्थन करता है।