लेबनान व ईरानः इस्राईल और आतंकवाद से पूरे क्षेत्र को ख़तरा
(last modified Wed, 23 Aug 2017 06:46:08 GMT )
Aug २३, २०१७ १२:१६ Asia/Kolkata
  • लेबनान व ईरानः इस्राईल और आतंकवाद से पूरे क्षेत्र को ख़तरा

लेबनान के प्रधानमंत्री सअद हरीरी और ईरान के विदेश उपमंत्री हुसैन जाबेरी अंसारी ने अपनी मुलाक़ात में संयुक्त रूप से यह बात कही कि इस्राईल और आतंकवाद पूरे क्षेत्र के लिए ख़तरा है।

यह मुलाक़ात मंगलवार को बैरूत में हुई जिसमें पश्चिमी एशिया के क्षेत्र के लिए इस्राईली आतंकवाद से पैदा होने वाले ख़तरों की समीक्षा की गई। बैठक में तेहरान-बैरूत संबंधों के विस्तार पर भी बातचीत हुई।

मुलाक़ात में सअद हरीरी ने कहा कि लेबनान और पूरे क्षेत्र को इस्राईल और आतंकवाद का ख़तरा है।

जाबरी अंसारी ने कहा कि यह दोनों ही समस्याएं इस बात को ज़रूरी बनाती हैं कि ईरान और लेबनान सभी क्षेत्रों में अपने संबंधों में विस्तार करें और क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाएं।

इस मुलाक़ात के बाद संवाददाता सम्मेलन में ईरान के विदेश उपमंत्री ने कहा कि लेबनानी प्रधानमंत्री से सीरिया संकट के समाधान के बारे में भी विस्तार से बात हुई और यह भी सहमति हुई कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में आपसी सहयोग जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेबनान सीरिया सीमा के निकट आतंकियों के विरुद्ध जार लड़ाई में लेबनान की सेना हिज़्बुल्लाह संगठन के सहयोग और जनता के समर्थन से भारी सफलताएं अर्जित कर रही है। जाबेरी अंसारी ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में मिलने वाली सफलताओं पर लेबनान की जनता, सरकार और सेना को बधाई भी दी।

श्री जाबेरी अंसारी सोमवार को लेबनान पहुंचे हैं। तीन दिवसीय दौरे में वह राष्ट्रपति मिशल औन, संसद सभापति नबीह बिर्री तथा हिज़्बुल्लाह प्रमुख सैयद हसन नसरुल्लाह से मुलाक़ातें कर चुके हैं।

टैग्स