ईरान के विरुद्ध अमरीका की नीतियां, शत्रुतापूर्ण हैंः बुरूजर्दी
ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रमुख अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने बल दिया है कि ईरान के विरुद्ध अमरीका की नीतियां, शत्रुतापूर्ण नीतियां हैं और तेहरान किसी भी क़ीमत पर अतार्किक बात स्वीकार नहीं करेगा।
श्री अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने मंगलवार की शाम तेहरान में वियतनाम के उप संसद सभापति डू बा टे से मुलाक़ाता में अमरीकी हस्तक्षेप के विरुद्ध दोनों देशों की जनता के संघर्ष और प्रतिरोध की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका के साथ संघर्ष जारी रहेगा और यह संघर्ष गंभीर है।
ईरानी संसद में विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रमुख ने ईरान की शांति पूर्ण परमाणु तकनीक के संबंध में ईरान की उपलब्धियों के विवरण और प्रतिबंधों को हटाने पर आधारित संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए पर प्रतिबद्धता की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया था कि वह ईरान की परमाणु तकनीक को रोकने में अक्षम रहे।
श्री बुरूजर्दी ने ईरान और वियतनाम के प्रााचीन संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंधों को मज़बूत बनाने में संसद की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मुलाक़ात में वियतनाम के उप संसद सभापति ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के बारे में तेहरान और हनोई के संयुक्त अनुभवों की ओर संकेत करते हुए दोनों देशों के संबंधों में विस्तार पर बल दिया। (AK)