सैन्य केन्द्र, ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा का भाग हैंः वेलायती
अली अकबर विलायती ने कहा है कि हमारे सारे सैन्य केन्द्र, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा का भाग हैं।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार ने ईरान के सैनिक केन्द्रों को राष्ट्रीय सुरक्षा का भाग बताते हुए कहा है कि किसी को भी इनके निरीक्षण की अनुमति नहीं है।
अली अकबर वेलायती ने ईरान के सैनिक केन्द्रों के निरीक्षण पर आधारित आईएईए के महानिदेशक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यूकिया अमानो को पिछली बातों से पाठ लेकर अमरीकी दुष्प्रचारों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमरीका यह चाहता है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी, ट्रम्प की भाषा में बात करे। वेलायती ने कहा कि अमरीका, जेसीपीओए का उल्लंघन करना चाहता है जबकि विश्व, अमरीका के जेसीपीओए विरोधी अभियान के मुक़ाबले में खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक यूकियो अमानों ने अपने एक बयान में कहा था कि ईरान के सैन्य या असैन्य केन्द्रों के निरीक्षण में कोई अंतर नहीं है।