ईरान अपने वचनों के बारे में प्रतिबद्ध रहा हैः अमानो
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i48975-ईरान_अपने_वचनों_के_बारे_में_प्रतिबद्ध_रहा_हैः_अमानो
आईएईए के महानिदेशक ने इस बात की फिर पुष्टि की है कि ईरान, जेसीपीओए के प्रति कटिबद्ध रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ११, २०१७ १८:२२ Asia/Kolkata
  • ईरान अपने वचनों के बारे में प्रतिबद्ध रहा हैः अमानो

आईएईए के महानिदेशक ने इस बात की फिर पुष्टि की है कि ईरान, जेसीपीओए के प्रति कटिबद्ध रहा है।

अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के महानिदेशक ने यह बात बल देकर कही है कि जेसीपीओए के बारे में ईरान ने अपने सारे वचनों का पालन किया है।

असोसिएटेड प्रेस के अनुसार यूकियो अमानो ने सोमवार को वियेना में निदेशक मण्डल की बैठक के आरंभ में कहा कि ईरान अपने वचनों के प्रति कटिबद्ध रहा है।  उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के संदर्भ में ईरान ने जो शर्तें मानी थीं उनको उसने लागू किया है।

जेसीपीओए के संदर्भ में आईएईए के महानिदेश की ओर से ईरान के कटिबद्ध रहने की पुष्टि एेसी स्थिति में है कि जब अमरीका ने हाल ही में यह दावा किया था कि ईरान, जेसीपीओए के बारे में कटिबद्ध नहीं है। इस बहाने से वह ईरान पर दबाव बनाना चाहता है।