जेसीपीओए के बारे में पुनर्विचार की मांग अस्वीकार्यः विलायती
अली अकबर विलायती का कहना है कि जेसीपीओए के बारे में पुनर्विचार की मांग को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने कहा है कि पश्चिम की ओर से जेसीपीओए के संबन्ध में पुनः वार्ता की मांग स्वीकार नहीं की जाएगी।
अली अकबर वेलायती ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, इस मांग को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के बारे में एक बार विस्तृत वार्ता, लंबे समय तक हो चुकी है। वेलायती ने कहा कि ईरान और गुट पांच धन एक, दोनो ही पक्ष किसी परिणाम तक पहुंचे अतः इस बारे में अब कोई भी मांग स्वीकार करने योग्य नहीं है।
ज्ञात रहे कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच होने वाला समझौता जेसीपीओए को जनवरी 2016 से लागू किया जा चुका है। इस समझौते का एक सदस्य होने के नाते अमरीका, जेसीपीओए के बारे में आए दिन कोई न कोई उल्लंघन करता रहता है।