न्यूयार्क में परमाणु समझौते के संयुक्त समीक्षा आयोग की बैठक
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i49569-न्यूयार्क_में_परमाणु_समझौते_के_संयुक्त_समीक्षा_आयोग_की_बैठक
न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन के अवसर पर ईरान और गुट पांच धन एक के देशों के बीच तय पाने वाले संयुक्त समग्र कार्य योजना के संयुक्त आयोग की नवीं बैठक आयोजित हुई।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २०, २०१७ १८:४५ Asia/Kolkata
  • न्यूयार्क में परमाणु समझौते के संयुक्त समीक्षा आयोग की बैठक

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा के अधिवेशन के अवसर पर ईरान और गुट पांच धन एक के देशों के बीच तय पाने वाले संयुक्त समग्र कार्य योजना के संयुक्त आयोग की नवीं बैठक आयोजित हुई।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय में संयुक्त समग्र कार्य योजना के संयुक्त आयोग की नवीं बैठक में ईरान के उप विदेशमंत्री अब्बास इराक़ची और मजीद तख़्ते रवान्ची, यूरोपीय संघ की उप विदेश नीति प्रभारी हेल्गा श्मिद और अमरीका, रूस, फ़्रांस, ब्रिटेन, चीन और जर्मनी के उप विदेशमंत्रियों और राजनैतिक विभाग के डायरेक्टर्ज़ ने भाग लिया।

इस बैठक की समाप्ति पर ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा है कि जेसीपीओए के संयुक्त कमिशन के सदस्यों ने परमाणु समझौते के सफल क्रियान्वयन को नुक़सान पहुंचाने वाली किसी भी कार्यवाही से बचते हुए पूरी सद्भावना के साथ पूर्ण क्रियान्वयन पर बल दिया है।

संयुक्त समग्र कार्य योजना के संयक्त आयोग की बैठक हर तीन महीने में एक बार आयोजित होती है और इसका उद्देश्य परमाणु समझौते के क्रियान्वयन की प्रक्रिया और पक्षों की शिकायतों की समीक्षा करना है। (AK)