जेसीपीओए के बारे में पुनः वार्ता की कोई आवश्यकता नहींः मोग्रेनी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i49593-जेसीपीओए_के_बारे_में_पुनः_वार्ता_की_कोई_आवश्यकता_नहींः_मोग्रेनी
फेडरिका मोग्रेनी का कहना है कि परमाणु समझौते के संबन्ध में फिर से वार्ता की कोई ज़रूरत नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २१, २०१७ ०८:४६ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए के बारे में पुनः वार्ता की कोई आवश्यकता नहींः मोग्रेनी

फेडरिका मोग्रेनी का कहना है कि परमाणु समझौते के संबन्ध में फिर से वार्ता की कोई ज़रूरत नहीं है।

यूरोपीय संघ के विदेश नीति आयोग की प्रमुख ने न्यूयार्क में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस बात की कोई आवश्यकता नहीं है कि जेसीपीओए के बारे में  पुनः वार्ता की जाए।  फेडरिका मोग्रेनी ने यह बात न्यूयार्क में ईरान और गुट पांच धन एक के विदेशमंत्रियों की बैठक के समापन पर कही है।  उन्होंने कहा कि यूरोप, जेसीपीओए का समर्थन करेगा।  मोग्रेनी का कहना था कि अमरीका ने भी स्वीकार किया है कि ईरान, परमाणु समझौता का पाबंद रहा है।

उल्लेखनीय है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच होने वाला परमाणु समझौता, जिसे जेसीपीओए के नाम से जाना जाता है, जनवरी 2016 से लागू है।  गुट पांच धन एक का सदस्य होने के नाते अमरीका, जेसीपीओए के लागू करने में उल्लंघन कर रहा है।