परमाणु समझौता दुनिया और ईरानी जनता की बहुत बड़ी कामयाबी है
Oct १८, २०१७ ११:५३ Asia/Kolkata
यूरोपीय संघ की विदेश नीति निदेशक फ़ेड्रीका मोग्रीनी ने एक बार फिर छह विश्व शक्तियों और ईरान के परमाणु समझौते के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इस समझौते से दुनिया को भी और ईरान की जनता को भी बड़ी कामयाबी मिली।
मोग्रीनी ने मंगलवार को जर्मनी में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्टों के अनुसार ईरान ने अब तक अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी की हैं।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति निदेशक ने कहा कि परमाणु समझौता अथवा जेसीपीओए विश्व समुदाय का समझौता है, यह एसा समझौता नहीं है जिसे द्विपक्षीय रूप से तैयार किया गया हो और उसमें कोई बदलाव कर दिया जाए।
ट्रम्प ने ईरान के परमाणु समझौते के ख़िलाफ़ बार बार बयान दिया और इस समझौते की पुष्टि करने से इंकार कर दिया।
टैग्स