परमाणु समझौता दुनिया और ईरानी जनता की बहुत बड़ी कामयाबी है
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i51240-परमाणु_समझौता_दुनिया_और_ईरानी_जनता_की_बहुत_बड़ी_कामयाबी_है
यूरोपीय संघ की विदेश नीति निदेशक फ़ेड्रीका मोग्रीनी ने एक बार फिर छह विश्व शक्तियों और ईरान के परमाणु समझौते के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इस समझौते से दुनिया को भी और ईरान की जनता को भी बड़ी कामयाबी मिली।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १८, २०१७ ११:५३ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौता दुनिया और ईरानी जनता की बहुत बड़ी कामयाबी है

यूरोपीय संघ की विदेश नीति निदेशक फ़ेड्रीका मोग्रीनी ने एक बार फिर छह विश्व शक्तियों और ईरान के परमाणु समझौते के महत्व पर बल देते हुए कहा कि इस समझौते से दुनिया को भी और ईरान की जनता को भी बड़ी कामयाबी मिली।

मोग्रीनी ने मंगलवार को जर्मनी में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्टों के अनुसार ईरान ने अब तक अपनी सारी प्रतिबद्धताएं पूरी की हैं।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति निदेशक ने कहा कि परमाणु समझौता अथवा जेसीपीओए विश्व समुदाय का समझौता है, यह एसा समझौता नहीं है जिसे द्विपक्षीय रूप से तैयार किया गया हो और उसमें कोई बदलाव कर दिया जाए।

ट्रम्प ने ईरान के परमाणु समझौते के ख़िलाफ़ बार बार बयान दिया और इस समझौते की पुष्टि करने से इंकार कर दिया।