जेसीपीओए को दुनिया का समर्थन प्राप्त हैः इराक़ची
ईरान के उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा है कि संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए को दुनिया का समर्थन प्राप्त है और मास्को निरस्त्रीकरण की बैठक में एक बार फिर इस वास्तविकता का पता चल गया है।
सैयद अब्बास इराक़ची ने इर्ना से बात करते हुए कहा कि मास्को में परमाणु निरस्त्रीकरण की चौदहवीं बैठक में भाग लेना तथा रूसी अधिकारियों के साथ वार्ता सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि इन मुलाक़ातों में बल दिया गया कि जेसीपीओए पर फिर कोई वार्ता नहीं होगी और इसमें किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। उनका कहना था कि निरस्त्रीकरण की इस बैठक में भाग लेने वालों ने जेसीपीओए की रक्षा पर बल दिया है।
ईरान के उप विदेशमंत्री ने कहा कि जेसीपीओए एक स्थाई और अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज़ है और इस पर हस्ताक्षर करने वाले समस्त पक्षों को इसमें वर्णित बातों पर प्रतिबद्ध रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए का किसी दूसरे विषय से कोई संबंध नहीं है।
ईरान के उप विदेशमंत्री ने इसी प्रकार कहा कि अमरीका की ईरान विरोधी नीतियां और डोनल्ड ट्रम्प, दुनिया में अलग थलग पड़ गये हैं और दुनिया के अधिकतर देश और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं जेसीपीओए का समर्थन करती हैं। (AK)