यूकिया अमानो ने सैन्य केन्द्रों के निरक्षण की अपील नहीं कीः सालेही
(last modified Sun, 29 Oct 2017 09:45:41 GMT )
Oct २९, २०१७ १५:१५ Asia/Kolkata
  • यूकिया अमानो ने सैन्य केन्द्रों के निरक्षण की अपील नहीं कीः सालेही

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एेजेन्सी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो ने देश के सैन्य प्रतिष्ठानों के निरक्षण की अपील नहीं की है।

रविवार को तेहरान में आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो से मुलाक़ात के बाद श्री अली अकबर सालेही ने संभावित रूप से देश के सैन्य प्रतिष्ठानों के निरक्षण के बारे में कहा कि जेसीपीओए, सेफ़गार्ड और पूरक प्रोटोकोल में वर्णित विषयों में सैन्य प्रतिष्ठान नाम की कोई चीज़ नहीं है और इस बारे में बात भी नहीं की गयी है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा कि ईरान जेसीपीओए को महत्वपूर्ण समझता है और इसके जारी रखने में रुचि रखता है। श्री अली अकबर सालेही ने बल दिया कि यदि जेसीपीओए में उल्लंघन किया गया तो ईरान अगले डेढ़ वर्ष के दौरान एक लाख सेप्रेटिव वर्क यूनिट तक पहुंच जाएगा और अगले चार दिनों में फ़ोर्दू प्रतिष्ठान में बीस प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन शुरु कर देगा।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा कि यदि जेसीपीओए समाप्त हो गया तो उसके ख़तरनाक परिणाम सामने आएंगे और एनपीटी और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय समझौतों पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा।

श्री सालेही ने कहा कि अमानो ने अपने से ही तेहरान का दौरा किया है और उनके साथ होने वाली वार्ता अच्छी रही और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने अब तक आठ बार अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि ईरान जेसीपीओए पर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि ईरान, यूकिया अमानो से अपील करता है कि एजेन्सी पक्षपात के बिना अपने दृष्टिकोणों को यथावत बयान करती रहे। 

ज्ञात रहे कि तेहरान की यात्रा पर आए आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो ने ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख से मुलाक़ात की थी। (AK)

टैग्स